World Cup T-20: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान शोएब मलिक को देख बोले फैंस“जीजा जी” , सानिया का आया रीऐक्शन

 
World Cup T-20: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान शोएब मलिक को देख बोले फैंस“जीजा जी” , सानिया का आया रीऐक्शन

भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बेशक भारत की शर्मनाक हर हुई हो और क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूटा हो। परंतु मैदान पर कई फ़ैन्स ऐसे भी थे। जिन्होंने इस मैच का खुलकर आनंद लिया। कई फ़ैन्स तो शोएब मलिक को “जीजा जी” कह कर चिलाने लगे। जिसपर भारत की स्टार टेनिस प्लेअर सानिया मिर्ज़ा का भी रीऐक्शन आया है। सानिया ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी।

यूएई में चल रहे टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के दौरान कुछ फैंस शोएब मलिक को जीजा कहकर बुलाते नजर आए। इन फैंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शोएब की पत्नी सानिया मिर्जा ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सानिया ने यह वीडियो शेयर करते हुए हंसी और दिल वाला इमोजी लगाया है।

WhatsApp Group Join Now

बता दे की इस मैच से पहले सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया था। उनका कहना था कि भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान सोशल मीडिया में काफी खराब माहौल होता है। हालांकि यह वीडियो सामने आने के बाद सानिया थोड़ा बेहतर महसूस कर रही होंगी। सानिया के हिसाब से उलट इस बार फैंस ने शोएब मलिक के खिलाफ नफरत फैलाने की बजाय काफी प्यार भरा मैसेज दिया है और मैच के दौरान उनके साथ मजाक करते नजर आए।

World Cup T-20: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान शोएब मलिक को देख बोले फैंस“जीजा जी” , सानिया का आया रीऐक्शन
Source-Geo/Pak/Twitter

हालाँकि वाइरल वीडियो में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक मैच के दौरान बाउंड्री पर फ़ील्डिंग करने आए थे।तो तभी कुछ लोग जिन्होंने पाकिस्तान टीम की जर्सी पहनी हुई थी वो लोग आपस में ही “जीजा जी” कह कर चिला रहे थे। तो यह समझ से परे है कि वो किस हिसाब से शोएब मलिक को जीजा जी कह रहे थे। जबकि शोएब मलिक ने भारत की सानिया मिर्ज़ा से विवाह किया है।

https://twitter.com/Mubeen_says/status/1452504072167231489?s=20

वर्ल्डकप में पाकिस्तान से पहली बार हारा

भारत टी-20 वर्ल्डकप में रविवार को भारतीय टीम पहली बार पाकिस्तान से हारी है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच पांच मैच हुए थे और सभी मैच भारत ने जीते थे। इसमें 2007 का वर्ल्डकप वाला मुकाबला भी शामिल है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए थे।

इसके जवाब में पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी नहीं तोड़ पाए। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

यह भी पढ़े: World Cup T-20: पाकिस्तान की जीत पर भारत में पाक परस्त लोगों ने जलाए पटाखे, सहवाग बोले- बैन है तो कहा से जले?

यह भी देखे:

https://youtu.be/dAQv63Korbw

Tags

Share this story