WPL 2023 के शुरू होने से पहले BCCI के सचिव जय शाह ने फैंस को दिए 2 बड़े सरप्राइज, जानें और देखें वीडियो

 
WPL 2023 के शुरू होने से पहले BCCI के सचिव जय शाह ने फैंस को दिए 2 बड़े सरप्राइज, जानें और देखें वीडियो

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीरीज का आगाज आज से होने वाला है. इस सीजन की ओपनिंग सेरेमनी आज शाम को होने वाली है. इससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने सभी भारतीय फैंस को दो बड़े तोहफे दे दिए हैं. जिसके तहत बीसीसीआई की ओर से एक ऐप जारी किया गया है. इस ऐप पर डब्ल्यूपीएल की पूरी जानकारी फैंस को मिलेगी. इसके साथ ही इस महिला प्रीमियर लीग का एंथम सॉन्ग भी जारी कर दिया गया है. जो सभी फैंस का दिल छू रहा है. इस टूर्नामेंट को लेकर भारतीय क्रिकेट में काफी उत्साह है. इसके साथ ही भारतीय फैंस भी अपनी बेटियों को उंची उड़ान भरते हुए देखने के लिए पूरी तरह से आतूर हैं.

जय शाह ने लॉन्च किया एंथम सॉन्ग

इस लीग की शुरूआत से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने डब्ल्यूपीएल का एंथम सॉन्ग (Tata WPL Anthem) भी रिलीज कर दिया है. उन्होंने ट्विट कर ये एंथम सॉन्ग रिलीज कर दिया है. इस दौरान उन्होंने लिखा, टाटा डब्ल्यूपीएल का एंथम सॉन्ग. महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच के शुरू होते ही ऊर्जा और उत्साह का गवाह बनें.इस एंथम सॉन्ग के बोल हैं ये तो बस शुरुआत है. ये सुनने में काफी ज्यादा प्रभालशाली लग रहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/JayShah/status/1631912290235879424?s=20

WPL का ऐप मचाएगा धमाल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने डब्ल्यूपीएल का ऐप लॉन्च कर दिया है. इसे Google Play ऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए फैंस इस लीग से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी जान सकेंगे. इस ऐप के लॉन्च को लेकर डब्ल्यूपीएल ने ट्विट किया है. जिसमें फैंस से ताजा अपडेट के लिए ऐप को डाउनलोड करने का अपील भी की है.

https://twitter.com/wplt20/status/1631860890571087872?s=20

कहां और कब होंगे 23 मैच

आपको बता दें कि WPL 2023 में सभी पांच टीमें आपस में कुल 23 मैच खेलेंगी. ये सभी के सभी मैच मुंबई में होने वाले हैं. इन सभी मैचों का आयोजन मुंबई के डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडिय में किया जाएगा. इनमें 20 लीग मैच, 2 प्ले ऑफ और एक फाइनल मैच खेला जाएगा. महिला प्रीमियर लीग के इस पूरे सीरीड में केवल चार डबल डेकर मुकाबले खेले जाएंगे. इस दौरान पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और दूसरे मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़ें : Women IPL 2023 की नीलामी के लिए तैयार हैं ये पांच टीम, जानें क्या होगा खिलाड़ियों का बेस प्राइस

Tags

Share this story