Wrestler Protest: कपिल देव की विश्व विजेता टीम ने किया पहलवानों का समर्थन, जानें कही कौन सी बड़ी बात

 
Wrestler Protest: कपिल देव की विश्व विजेता टीम ने किया पहलवानों का समर्थन, जानें कही कौन सी बड़ी बात

Wrestler Protest: भारतीय पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की यौन शोषण के आरोप में लगातार गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय महिला पहलवानों को कापी मुश्किलों से गुजराना पड़ा रहा है अब इन सभी रेसलर के सपोर्ट में 1983 वर्ल्ड कप (1983 World Cup Team) की विजेता टीम आ गई है. ये मामला अब नया मोड़ ले चुका है इसमें राजनैतिक संगठन भी उतर आए हैं.

क्या हुआ पिछले कुछ दिनों में

दरअसल 28 मई को पहलवान नए संसद भवन की ओर जा रहे थे तभी दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर से पहलवानों का धरनास्थल पूरी तरह से हटा दिया और बजरंग, साक्षी, विनेश और संगीता फोगाट समेत कई पहलवान और समर्थक हिरासत में ले लिया है. इसके बाद 30 मई को सभी पहलवान मेडल बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे जहां वो गंगा में मेडल बहाना चाह रहे थे. लेकिन वहां भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पहुंचकर मेडल बहाने का कार्यक्रम रूकवा दिया.

WhatsApp Group Join Now

वर्ल्ड कप विजेता टीम ने जारी किया बयान

इस सब के दोरान भारतीय महिला रेसलर के साथ-साथ पुरूष रेलसलर्स की भी बेअदबी की गई. अब इस पूरे मामले में कपिल देव की कप्तानी में 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम उतर आई है. टीम ने एक बयान भी जारी किया है. इस टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, ”हम अपने चैंपियन पहलवानों के साथ बदतमीजी से आहात और परेशान हैं. हमें सबसे ज्यादा चिंता इस बात की भी है कि वे अपनी मेहनत की कमाई को गंगा नदी में बहाने की सोच रहे हैं. उन पदकों में कई सालों की मेहनत, बलिदान, दृढ़ संकल्प और धैर्य शामिल है.

उनके पदक ना सिर्फ उनके अपने हैं बल्कि देश के गौरव और खुशी की विषय है. हम उनसे आग्रह करते हैं कि वे इस मामले में जल्दबाजी में कोई फैसला न ले और साथ ही उम्मीद करते हैं कि उनकी शिकायतों को सुना जाएगा और उनका जल्द से जल्द समाधान हो. देश के कानून को कायम रहने दें.”

https://twitter.com/ANI/status/1664572065205358592?s=20

इस पूरे मामले में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का अब क्या रुख रहने वाला है ये बड़ी बात होगी. 1983 की इस विश्व विजेता टीम के बाद अब और कौन-कौन पहलवानों के समर्थन में उतरता है ये देखने वाली बात होगी.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए आरोप

महिला पहलवानों के यौन शोषण को लेकर सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने अपने मेडल हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर गंगा में बहाने का एलान किया था। योजना के तहत बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक अपने-अपने पदक गंगा में प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंचे और मालवीय घाट के पास बैठ गए। पहलवानों ने कहा कि मेडल उनकी जान और आत्मा हैं। इनके गंगा में बह जाने के बाद उनके जीने का भी कोई मतलब रह नहीं जाएगा इसलिए वे इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: America पर छाया डिफॉल्टर होने का खतरा, मंदी को लेकर IMF ने दी अमेरिका को चेतावनी

Tags

Share this story