America पर छाया डिफॉल्टर होने का खतरा, मंदी को लेकर IMF ने दी अमेरिका को चेतावनी

 
America पर छाया डिफॉल्टर होने का खतरा, मंदी को लेकर IMF ने दी अमेरिका को चेतावनी

दुनिया की आर्थिक महाशक्ति अमेरिका (America) अपने बढ़ते कर्ज को लेकर टेंशन में है। बाइडन (Joe Biden) प्रशासन के दौरान बढ़ते खर्च के चलते यह देश कर्ज के विशाल ढेर पर बैठा है। जिसके चलते इसके डिफॉल्ट होने का खतरा भी बढ़ गया है। हालांकि अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने अमेरिका के डिफॉल्ट होने के खतरे को सिरे से नकार दिया है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चूक (डिफॉल्ट) की कल्पना नहीं की जा सकती। अमेरिका कभी चूक नहीं कर सकता। यह एक बड़ी आपदा या तबाही होगी।’’ जापान में येलेन अपने समकक्षों को हाल में अमेरिका में बैंक डूबने को लेकर भरोसा दिलाने का प्रयास करेंगी। अमेरिका में बैंकों की विफलता से वैश्विक वित्तीय प्रणाली के लिए जोखिम पैदा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now

आइएमएफ ने दी America को चेतावनी

IMF ने गुरुवार को अमेरिकी डिफॉल्ट की स्थिति में उच्च उधार लागत, व्यापक वैश्विक अस्थिरता और आर्थिक नतीजों की संभावना की चेतावनी दी। कोजैक ने कहा, "हमने पिछले कुछ वर्षों में ऐसी दुनिया देखी है, जो कई झटकों से प्रभावित हुई है, इसलिए हम उन गंभीर नतीजों से बचना चाहेंगे।"

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने पहले ही कहा था कि सरकार के बिलों को चुकाने के लिए ट्रेजरी से पैसे खत्म होने से पहले कांग्रेस ने अगर कर्ज सीमा बढ़ाने को मंजूरी नहीं दी तो 1 जून से अमेरिकी इकोनॉमी के मंदी में फंसने का जोखिम है.

अमेरिकी अर्थव्यवस्था को करना पड़ सकता है बड़े झटके का सामना

वित्त मंत्री येलेन ने कहा कि यह संकट ऑटो भुगतान और क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दरों को अधिक बढ़ा सकता है. जबकि 1 जून के आसपास कर्ज पर दरें पहले से ही बढ़ रही थीं. इसके कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बड़े झटके का सामना करना पड़ेगा. वित्तीय बाजारों, संस्थानों और उपभोक्ताओं का भरोसा हिलने से होने वाले असर की कल्पना करना भी संभव नहीं है. अगर ये संकट नहीं सुलझा तो अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को जी7 नेताओं की बैठक के लिए हिरोशिमा की यात्रा का कार्यक्रम छोड़ना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Title 42 की समय सीमा समाप्त, अमेरिका-मैक्सिको के बॉर्डर पर जुटी लोगों की भीड़

Tags

Share this story