Wrestler Protest: साक्षी और बजरंग के नाम वापस लेने की उड़ी अफवाह, Bajrang Punia ने ट्वीट कर चेताया

Wrestler Protest: भारतीय पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की यौन शोषण के आरोप में लगातार गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय महिला पहलवानों को कापी मुश्किलों से गुजराना पड़ा रहा है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई कि पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया धरने से हटकर वापस अपनी रेलवे की ड्यूटी पर लौट गए है.
हालांकि बाद में बजरंग पुनिया ने इस अफवाह बताते हुए जानकारी दी कि ऐसा कुछ नही हुआ है. उन्होंने कहा कि " आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफवाह है. ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही है. हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने नाम वापस लिया है. हमने रेलवे की ड्यूटी ज्वाइन कर ली है क्योंकि देश को हमारी जरुरत है लेकिन हमारा आंदोलन जारी है."
क्या है पूरा मामला? (Wrestler Protest)
देश के शीर्ष पहलवानों ने जनवरी 2023 में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे और उन्हें पद से हटाने की बात कही थी. पहलवानों की मांग पर बृजभूषण के खिलाफ जांच समिति बनाई गई और धरना (Wrestlers Protest) खत्म हो गया. हालांकि, जांच समिति की रिपोर्ट अप्रैल में आने के बावजूद बृजभूषण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इसके बाद पहलवान फिर से धरने पर बैठ गए और बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बावजदू धरने पर बैठे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पहलवानों को खाप और कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है. वहीं, बृजभूषण सिंह शुरुआत से ही खुद को निर्दोष बता रहे हैं. बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और उनके खिलाफ जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: Wrestler Protest- पहलवानों के समर्थन में उतरा UWW, IOA और WFI को कर सकता है बैन