Wrestlers Protest: पहलवानों की खेल मंत्रालय को दो टूक, कहा हमें चाहिए न्याय, बृजभूषण दें तुरंत इस्तीफा

 
Wrestlers Protest: पहलवानों की खेल मंत्रालय को दो टूक, कहा हमें चाहिए न्याय, बृजभूषण दें तुरंत इस्तीफा

Wrestlers Protest: देश भर के पहलवान नेशनल फेडरेशन के खिलाफ बुधवार से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन सभी रेसलर्स को खेल मंत्रालय ने आज बात-चीत का न्योता दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी पहलवानों का प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए शास्त्री भवन पहुंचा. इसमें विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक मलिक शामिल थे.

जल्द ही लिया जाएगा बड़ा फैसला

आपको बता दें कि इन पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर मनमानी और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद खेल मंत्रालय इस पूरे मामले में सक्रीय हो गया है. इस पूरे मामले में WFI को अगले 72 घंटे में विस्तृत जवाब देने का आदेश दिया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ravidahiya60/status/1615925678645579776?s=20&t=Pkkoqe9BnXpQnb3EIbzKeQ

न्याय से कम नहीं चाहिए कुछ और

पहलवान बजरंग पूनिया ने शुक्रवार (20 जनवरी) तक फेडरेशन के खिलाफ कार्रवाही ना होन पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकते हैं. पहलवानों की माने तो कुश्ती संघ के अध्यक्ष के बयान देने के लिए उनके पास सबूत हैं. इनमें 5-6 लड़कियां ऐसे हैं. जिनका यौन शोषण हुआ है.

https://twitter.com/ANI/status/1615981370995798016?s=20&t=jnwJtw_vxSP-mw5OpkaRJA

रेसलर्स और खेल मंत्रालय के बीच क्या बात-चीत हुई

1 - खेल मंत्रालय के साथ पहलवानों की बैठक में संकेत मिले हैं कि WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह 22 जनवरी तक अपना इस्तीफा दे सकते हैं.

2 - बजरंग पूनिया की मानें तो बृजभूषण शरण सिंह देश छोड़कर फरार हो सकते हैं. ऐसे में सरकार उन पर नजर रखें.

3 - बीजेपी सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर विनेश फोगट और साक्षी मलिक ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

4 - इस पूरे मामले पर भाजपा नेता बबीता फोगट ने आश्वासन दिया है कि सरकार पहलवानों के साथ है. मैं कोशिश करूंगी कि आज उनके मुद्दों को सुलझाया जाए.

5 - पहलवान रवि दहिया भी सैकड़ों पहलवानों से भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: एक्शन में आया खेल मंत्रालय, WFI को दिया 72 घंटे का समय, जानें पूरा मामला

Tags

Share this story