ICC ने जारी किया WTC Final 2023 का प्रोमो, जानें टाइम, स्थान और स्ट्रीमिंग से लेकर हर सवाल का जवाब

WTC Final 2023: आईसीसी की ओर से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7-11 जून तक होने वाली आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच जबरदस्त टक्कर दिखाई जा रही है. प्रोमो काफी दमदार और अटरेक्टिवर लग रहा है जिससे से साफ जाहिर हो रहा है कि ये जंग भारतीय बल्लेबाजों और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के बीच है. तो आइए आपको भी इस प्रोमो की एक झलक दिखाते हैं.
मैच डिटेल्स - India vs Australia, WTC Final 2023
WTC Final मैच की तारीख - 7 -11 जून 2023
WTC Final का समय - दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे
WTC Final का स्थान - द ओवल क्रिकेट स्टेडियम, इंग्लैंड
कहां देखें मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) को आप कहा देख सकते हैं. तो इसका जबाव है कि आप टीवी पर इसे स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क पर देख सकते हैं जबिक लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर देखने को आपको मिल जाएगी.
कौन होंगे अंपायर और रेफरी
आईसीसी ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड के क्रिस गफाने और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को अंपयार चुना है. ये दोनों ही अंपायर आपको इस फाइनल मैच में मैदान पर अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे. इसके बाद टीवी अंपायर की भूमिका में इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो और फॉर्थअंपयार के रोल में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना आपको देखने के लिए मिलेंगे. वहीं इस डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच के लिए वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन रेफरी चुना गया है.
- क्रिस गफाने - ऑन-फील्ड अंपायर
- रिचर्ड इलिंगवर्थ - ऑन-फील्ड अंपायर
- रिचर्ड केटलबोरो - टीवी अंपायर
- कुमार धर्मसेना - चौथा अंपायर
- रिची रिचर्डसन - मैच रेफरी
ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 में टीम इंडिया के ये 5 बल्लेबाज मचाएंगे गदर, देखें इनके होश उड़ा देने वाले आंकड़े