WTC Final: ऑस्ट्रेलिया से टकराने से पहले जान लें कैसा रहा था 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया का प्रदर्शन

 
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया से टकराने से पहले जान लें कैसा रहा था 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया का प्रदर्शन

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 से 11 जून तक आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मैच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है. इससे पहले आज हम आपको बताने वाले हैं कि साल 2021 में हुए डब्ल्यूटीसी में क्या हुआ था. आपको बता दें कि डब्ल्यूटीसी 2021 में पहली बार फाइनल मुकाबला खेला गया था जहां साउथैम्पटन के एजिस बाउल में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी टक्कर हुई थी. इस फाइनल मैच को जीतकर न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत हासिल की थी. अब एक बार फिर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है.

कैसा था पिछले फाइनल में भारत का हाल

ये फाइनल मैच 18-23 जून 2021 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस दौरान भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के तो न्यूजीलैंड की कमान केन विलियमसन के हाथों में थी. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी. भारत ने पहली पारी में विराट कोहली के 44 और अजिंक्य रहाणे के 49 रनों के चलते 217 रन बनाए थे.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में डेवॉन कॉन्वे के 54 और केन विलियमसन के 49 रनों के चलते 249 रन बना लिए और भारत पर 32 रनों की बढ़त हासिल कर ली. भारत दूसरी पारी में भी खास कमाल नहीं दिखा पाई और ऋषभ पंत के 41 और रोहित शर्मा के 30 रनों की बदौलत सिर्फ 170 रन ही बना पाए. ऐसे में जीत के लिए न्यूजीलैंड को 139 रनों का लक्ष्य मिला था.

भारत को न्यूजीलैंड को 139 रनों से पहले आउट करना था तो न्यूजीलैंड भी 138 रन जल्दी से जल्दी बनाने की स्थिति में थी. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर केव विलियमस के नाबाद 52 और रोस टेलर के नाबाद 49 रनों की बदौलत भारत को 8 विकेट से हराकर विश्व टेस्टे चैंपियन होने का खिलाब अपने नाम कर लिया.

इस मैच में भारत की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट मोहम्मद शमी ने लीं थी. तो वहीं रविंचंद्रन अश्विन ने पहली और दूसरी पारी में मिलकर 4 विकेट हासिक की थीं. ये दोनों ही गेंदबाज अभी भी टीम इंडिया के दल में हैं. अब इस फाइनल में ये गेंद से कितना कहर बरपाते हैं ये देखने वाली बात होगी.

https://twitter.com/CricketpCharcha/status/1467723822392483842?s=20

अब भारतीय टीम तो वही है लेकिन उसका कप्तान बदल गया है. टीम में शुबमन गिल और ईशान किशन युवा बल्लेबाज हैं जो जोस से भरपूर हैं साथ ही मोहम्मद सिराज के रूप में एक बेहतरीन तेज गेंदबाज भी मौजूद है. अब ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और भारत में से कौन ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करते हैं ये देखने वाली बात होगी.

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
ईशान किशन
केएस भरत (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
मो. शमी
मो. सिराज
उमेश यादव
जयदेव उनादकट

स्टैंडबाय खिलाड़ी – यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 में टीम इंडिया के ये 5 बल्लेबाज मचाएंगे गदर, देखें इनके होश उड़ा देने वाले आंकड़े

Tags

Share this story