WWE: फीमेल रेसलर की पीछे से हाथ डाल निकाल दी जोरदार चीख, देखें ये रिंग में गर्मी बढ़ता वीडियो

WWE के एक धमाकेदार मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. ये थ्रोबैक वीडियो शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और नताल्या (Natalya Neidhart) के बीच खेले गए मैच का है. इस वीडियो को WWE ने अपने यूट्यूब चैनल पर 8 अगस्त 2022 को शेयर किया गया है. जबकि ये वीडियो 2016 में हुए एक मैच का है. ये एक शानदार मैच रहा जिसमें दोनों फीमेल रेसलर के बीच धमाकेदार मैच देखने को मिला है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को देखरक लाखों-करोंड़ों फैंस का दिल खुशी से झूम उठा है. इसक वीडियो ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है. ऐसे वीडियो हमेशा आप में जोश भर देते हैं.
इस वीडियो में आप दोनों रेसलर्स के बीच जोरदार अग्रेसन देख सकते हैं. वीडियो को की शुरूआत से ही दोनों एक दूसरे पर पंच के साथ जबरदस्त अटैक करती हुई नजर आ रहीं हैं. जहां कभी शार्लेट नताल्या पर तो कभी नताल्या शार्लेट पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं.
अंत में वीडियो में शार्लेट प्लेयर नताल्या पर भारी पड़ती हुई नजर आती हैं और शानदार मूव्स के साथ अपने विरोधी को धूल चटाकर मैच अपने नाम कर लेती हैं. इस मैच को शार्लेट ने जीतकर नताल्या को मात दी है.
WWE
इस वीडियो को WWE ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो वायरल हो चुकी है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.
ये भी पढ़ें : Veer Mahaan का स्पेशल मैसेज पाकर खुशी से झूम उठे फैंस, Independence Day पर क्या है वीर की बड़ी इच्छा, जानें वीडियो में..