Video WWE: इस रेसलर्स ने रिंग में कर दिया कुछ ऐसा, जिसे देख आप हो जाएंगे हैरान, देखें वीडियो

 
Video WWE: इस रेसलर्स ने रिंग में कर दिया कुछ ऐसा, जिसे देख आप हो जाएंगे हैरान, देखें वीडियो

Video WWE: भारतीयों में WWE रैस्लिंग को लेकर किस हद तक दीवानगी है इससे हर कोई वाकिफ है. चाहे बच्चा हो या बुज़ुर्ग रेसलिंग हर भारतीय का शाम का पसंदीदा शो है. भारतीय फैंस WWE के सुपरस्टार्स को पंसद करते हैं. यहां तक कि WWE के रेसलर्स भी यहां इंडिया में आकर परफॉर्म करना चाहते हैं.

भारत में सभी के दिलों पर राज कर चुके द ग्रेट खली एक समय अपने खतरनाक दांव से बड़े से बड़े पहलवान को चारों खाने चित कर दिया करते थे. खली के आगे द अंडरटेकर, जॉन सीना, ड्वेन जॉनसन, ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन तक नहीं टिक पाए. अब भारत के लिए रैस्लिंग में रोमांच को जिंदर महल और हाल फिलहाल में रैस्लिंग रिंग में उतरने वाले वीर महान (Veer Mahaan) बरकरार रखे हुए हैं.

WhatsApp Group Join Now

रैस्लिंग से जुड़ी एक बात वैसे तो सब लोग जानते ही हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होत हैं जिन्हें ये पता ही नहीं होता कि डब्ल्यूडब्ल्यूई की लगभग सभी फाइट्स स्क्रिप्टेट होती है. जिसका मतलब है कौन सा रेसलर कब कौन सा दांव चलेगा ये पहले ही तय होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर आज कल एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रेसलर अपनी स्क्रिप्ट ही भूल गया.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं लगभग 12 रेसलर रिंग में हैं. जिनमें एक दूसरे को रिंग से बाहर फेंकने की होड़ मची हुई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रेसलर रस्सियों के करीब झूक कर खड़ा हुआ है. स्क्रिप्ट के अनुसार शायद उसे अपने पास खड़े दो रेसलरों को बाहों में दबोच कर रिंग से नीचे फेंकना है.

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेसलर के स्क्रिप्ट भूल जाने के बाद पास में खड़े दोनों रेसलर उसका हाथ उठाकर अपने अपनी गर्दन में फंसाता है और नीचे रिंग से नीचे गिर जाता है. इस वीडियो को देख फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर अपलोड इस वीडियो अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: फाफ डू प्लेसिस के इस शॉट के बाद, फैंस को हुआ दुख, देखें वीडियो

जरूर देखें : Ravindra Jadeja Net Worth: 100 करोड़ की संपत्ति,आलीशान घर और इस कीमती चीज के मालिक हैं क्रिकेटर

https://www.youtube.com/watch?v=R8XgBj2GdQw

Tags

Share this story