WWE Video: अपाहिज समझ मारी लात, फिर रेसलर ने खत्म कर दी एक वार में पूरी बात, जरूर देखें धमाल मचाता ये वीडियो

WWE Video: एक फैन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पसंदीदा रेसलर एजे स्टाइल्स (Aj Styles) का एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. यह वीडियो एजे स्टाइल और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के बीच हुए एक सेगमेंट का है. जिसे इस क्रेजी फैन ने अब दोबारा पोस्ट किया है. इस वीडियो में आप रैंडी ऑर्टन और एजे को बेहतरीन करतब करते हुए आप देख सकते हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में रिंग के अंदर जोरदार ड्रामा देखा जा सकता है. इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहा है. फैंस इसे हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं और जमकर लाइक व कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रिंग में एजे और रैंडी खड़े हुए हैं. रैंडी शायद चोटिल हैं और अपने हाथों में बेसाखी लेकर खड़े हुए हैं. ये उनका वजन और उन्हें संभाले हुई हैं. रैंडी से पहले तो एजे कुछ बात करते हुए नजर आते हैं फिर अचानाक वो रैंडी की बेसाखी में लात मारकर उसे गिरा देते हैं.
जिसके बाद रैंडी रिंग में गिर जाते हैं. इस दौरान उन्हें खूब गुस्सा आता है. इसके बाद रैंडी उठते हैं और एजे पर जोरदार अटैक कर देते हैं. जिससे एजे जमीन पर ही धराशायी हो जाते हैं. इसके बाद दोनों एक दूसरे पर अटैक करते हुए नजर आते हैं. फैन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है. आरके ब्रो इज द बेस्ट.
WWE Video
इस वीडियो को इस्टाग्राम पेज krrishbharti51 पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो वायरल हो चुकी है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.
ये भी पढ़ें : WWE Video: इन दो रेसलर्स के बीच दिखा जबरदस्त कुटाई का खतरनाक मंजर, ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा