WWE Video: रोमन रैंस का कहर बरपाता वीडियो देख फटी रह गईं फैंस की आखें, बोले अब उसे छोड़ दो भाई..
WWE Video: डब्लूडब्लूई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रोमन रैंस (Roman Reigns) का एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो खूब तहलका मचा रहा है. इस वीडियो को WWE के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 30 अगस्त को पोस्ट किया गया है. ये वीडियो रोमन रैंस के पिछले 2 सालों में जीती गई हर चैपियनशिप के मैच को दिखाया गया है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इसे हाथों-हाथ शेयर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट के जरिए प्रतिक्रकिया भी दे रहे हैं. इस वीडियो ने सबको अपना दीवाना बना लिया है. इस वीडियो में रैंस का प्रदर्शन सराहनी है. जिसे देख कर उनके फैंस उन पर गर्व की अनुभूति कर रहे हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शुरूआत में रोमन रैंस एक केज में मैच लड़ रहे हैं. जहां वो अपने धमाकेदार प्रदर्शन से अपने विरोधियों को धूल चटा रहे हैं. वीडियो में आगे बढ़ते हुए रोमन रैंस WWE के सभी सूरमाओं आ भरता बना देते हैं.
इस वीडियो में आप आगे देख पाएंगे कि रैंस केविन ओवेंस की जमकर धुनाई करते हुए नजर आते हैं. इसके बाद वो सैथ को बूरी तरह से पिटते हुए दिखाई देते हैं. और अंत में वो रिडल को धूल चटा देते हैं.
WWE Video
इस वीडियो को इस्टाग्राम पेज fanpage_001 पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो वायरल हो चुकी है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं
ये भी पढ़ें : WWE Viral Video: Brock Lesnar ने थ्योरी पर ब्रीफकेस से किया घातक वार, वीडियो देख फैंस में मचा हाहाकार