PCB के इस प्रस्ताव पर BCCI के “जय शाह” का ज़ीरो टॉलरन्स, पढ़े पूरी खबर

 
PCB के इस प्रस्ताव पर BCCI के “जय शाह” का ज़ीरो टॉलरन्स, पढ़े पूरी खबर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस समय दर-दर भटक रहा हैं, आईसीसी के इवेंट्स अगर छोड़ दिए जाए तो पाकिस्तान की क्रिकेट टीम साल में एक दो दौरे पर क्रिकेट खेलने जाए। उसमें भी वह भारत में कोई अंतरराष्ट्रीय सीरिज़ खेलने नहीं आ सकता हैं। इसका कारण हैं भारत सरकार की आतंकवाद के साथ ज़ीरो टॉलरन्स की नीति, जिसके वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत में नहीं खेल सकती हैं।

पीसीबी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने झटका दिया हैं। पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने बीसीसीआई को एक प्रस्ताव दिया था, जिसमें भारतीय बोर्ड ने उसे सिरे से खारिज कर दिया हैं। दरअसल रमीज राजा ने चार देशों को एक साथ टी20 टूर्नामेंट कराने की बात कही थी। जिसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें को भी शामिल करने का प्रस्ताव में बात कही थी।

WhatsApp Group Join Now

बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड हैं उसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया फिर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड हैं। इस प्रस्ताव को लेकर अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बोर्ड का रुख सामने रखा हैं।सचिव जय शाह ने कहा कि आईपीएल अब बढ़ रहा हैं और हर साल कोई न कोई आईसीसी टूर्नामेंट भी हैं। इसलिए उनकी प्राथमिकता द्विपक्षीय सीरीज को बचाना हैं।

PCB के इस प्रस्ताव पर BCCI के “जय शाह” का ज़ीरो टॉलरन्स, पढ़े पूरी खबर
Source- PCB/Instagram

जय शाह ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि आईपीएल की विंडो अब बढ़ रही है और हर साल आईसीसी कोई ना कोई इवेंट्स होने हैं। ऐसे में हमारी प्राथमिकता भारत में होने वाली द्विपक्षीय सीरीज को बचाने की हैं। शाह ने आगे कहा की साथ ही साथ हम टेस्ट क्रिकेट को भी बचाना चाहते हैं। सचिव जय शाह ने आगे यह भी कहा कि हम क्रिकेट को ओलंपिक में देखना चाहते हैं।

खेल का विस्तार हमारे लिए सबसे पहली प्राथमिकता हैं। खेल का विस्तार हमारे खेल के सामने एक चुनौती के रूप में हैं और हमें इसे किसी भी अल्पकालिक व्यावसायिक पहले से ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिए।बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इससे पहले इस तरह का प्रस्ताव रख चुके हैं, लेकिन मौजूदा समय में फोर नेशन सीरीज के लिए समय निकाल पाना नामुमकिन सा नजर आता हैं।

हर देश की टी20 लीग है, जो क़रीब दो-दो महीने तक चलती है और कोई भी ऐसा समय नहीं बचता है, जब इंटरनेशनल क्रिकेट न खेला जाता हो। ऐसे में आईसीसी इवेंट्स, एशिया कप और त्रिकोणीय सीरीज के अलावा द्विपक्षीय सीरीज से समय निकाला जाए यह सम्भव नहीं हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह द्वारा रमीज़ राजा का प्रस्ताव ठुकराने पर पीसीबी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती हैं।

यह भी पढ़े: IND Vs WI: पहले मैच में विराट के जल्दी आउट होने पर किसने कहा “बहुत जल्दी में थे”

यह भी देखें:

https://youtu.be/LsBbIyzck-g

Tags

Share this story