5G डाटा 4G से कितना होगा तेज, कब और कितने शहरों में होगा शुरू, देखिए पूरी जानकारी
5G : आजकल भारत में 5G को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग अपने अपने हिसाब से अंदाजा लगा रहे हैं कि कौन सी कम्पनी पहले 5G लेकर आएगी. 5G में इंटरनेट कैसा चलेगा 4G से वो कितना अलग होगा. अगर आपके मन भी कुछ इस तरह के सवाल चल रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बाद आपके मन में जो सवाल उठ रहे हैं वो थोड़े शांत हो जाएंगे तो चलिए करते हैं शुरू.
जानकारी के अनुसार भारत में Airtel और JIO अगस्त के आखिरी तक 5G नेटवर्क को डिप्लॉय करना शुरू कर सकते हैं. एयरटेल ने इसके लिए एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ 5G नेटवर्क एग्रीमेंट पर साइन किए हैं. 5G की वजह से लोगों के काम करने और गेम खेलने का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा।
5 जी 4G नेटवर्क से कैसे है अलग है
5G की कनेक्टिविटी बहुत तेज होगी.ये गेमिंग और एंटरटेनमेंट के लिहाज से भी बेहतरीन साबित होने वाला है। 5G की स्पीड, 4G की स्पीड से 100 गुना तेज हो सकती है.इसके जरिए आप मात्र 10 सेकेंड में 2GB की फिल्म डाउनलोड कर सकेंगे ये सब इसलिए होगा क्योंकि नेटवर्क 5G वायरलेस नेटवर्क के लिए एक ग्लोबल स्टैंडर्ड है, जो 4G नेटवर्क की क्षमताओं में सुधार करेगा.
आपको बता दें JIO और Airtel देश के कुछ प्रमुख शहरों से 5G सेवाएं शुरू करने जा रहे हैं. अगस्त 2022 के अंत में 5G सेवाएं शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. 4G और 5G की कीमतों को लेकर दूरसंचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने अभी हाल ही में बताया था कि इनकी कीमतों में बहुत बड़ा अंतर नहीं होगा. पूरे विश्व में डाटा की जो कीमतें हैं उनसे सस्ता ही भारत का 5G टाटा होगा.
ये भी पढ़ें : Apple फैंस को चीन दे सकता है बड़ा झटका, टल सकती है IPhone 14 की लॉन्चिंग, देखें पूरी डिटेल