5G Network: आपके स्मार्टफोन में एयरटेल 5जी चलेगा या नहीं? जानें इस अपडेटेड फोन लिस्ट में

 
5G Network: आपके स्मार्टफोन में एयरटेल 5जी चलेगा या नहीं? जानें इस अपडेटेड फोन लिस्ट में

5G Network: बाजार में शाओमी, रेडमी और पोको के ऐसे तमाम स्मार्टफोन हैं जिनमें कुछ में 5G चल रहा है और कुछ में नहीं चल रहा है. जियो के 5G लांच करने के बाद कुछ शहरों में एयरटेल ने भी सर्विस चालू कर दी थी.

एयरटेल ने फिलहाल 25 शहरों में अपने एयरटेल 5G प्लस सर्विस को लॉन्च कर दिया है. रिलायंस जियो की 5जी सर्विस 72 शहरों में अब उपलब्ध है. एयरटेल का 5G नेटवर्क नॉन स्टैंड अलोन नेटवर्क पर आधारित है जबकि जियो का 5G नेटवर्क स्टैंड अलोन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. आइये जानते हैं किन स्मार्टफोन पर एयरटेल 5G चल रहा है.

5G Network एयरटेल का किन स्मार्टफोन में चलेगा

मोबाइल फोन कंपनियां अपने 5G फोन के लिए अलग-अलग अपडेट लांच कर रही हैं. यूजर सेटिंग को अपडेट करके मोबाइल फोन में 5जी इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं. अगर आपके पास शाओमी, रेडमी और पोको के स्मार्टफोन में से कोई-सा स्मार्टफोन है तो ये लिस्ट आपके काम की है.

जिन स्मार्टफोन पर एयरटेल 5G चलेगा उनका नाम Poco M3 Pro 5G, Xiaomi Mi 11 Lite NE, Poco F3 GT, Xiaomi Mi 10, Xiaomi Mi 10i, Xiaomi Mi 10T, Xiaomi Mi 10T Pro, Xiaomi Mi 11 Ultra, Xiaomi Mi 11X Pro, Xiaomi Mi 11X, Xiaomi Redmi Note 11T 5G, Xiaomi 11T Pro, Xiaomi 11i HyperCharge, Xiaomi Redmi Note 10T हैं.

WhatsApp Group Join Now
5G Network: आपके स्मार्टफोन में एयरटेल 5जी चलेगा या नहीं? जानें इस अपडेटेड फोन लिस्ट में
airtel

इनके अलावा भी कुछ स्मार्टफोन हैं जिन पर एयरटेल 5G चलेगा उनके नाम Xiaomi Redmi Note 11 Pro Plus, Poco M4 Pro 5G, Poco M4 5G, Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 11i, Xiaomi Redmi 11 prime + 5G, Poco F4 5G, Poco X4 pro, Xiaomi Redmi K50i, Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G, Redmi Note 12 Pro+ 5G हैं.

इसे भी पढ़ें: अब नहीं लांच होगा ऐपल का iPhone SE 4, जानें कंपनी ने ऐसा क्यों किया

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story