6G Technology: भारत को जल्द मिलेगी 5G से भी तेज इंटरनेट स्पीड, जानें अश्विनी वैष्णव के मन की बात

 
6G Technology: भारत को जल्द मिलेगी 5G से भी तेज इंटरनेट स्पीड, जानें अश्विनी वैष्णव के मन की बात

6G Technology: देश में टेक्नोलॉजी ने काफी तेजी से तरक्की की है. हालही में पीएम मोदी ने 5G सर्विस लांच की जिसके बाद एयरटेल ने कुछ शहरों में सेवा देनी शुरू कर दी है. केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 6G को लेकर कहा कि भारत जल्द ही 6जी नेटवर्क में अग्रणी होगा.

6G Technology के लिए पीएम मोदी ने जाहिर की थी इच्छा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6जी नेटवर्क में वैश्विक बढ़त हासिल करने की इच्छा जाहिर की थी. ऐसी उम्मीद है कि बहुत जल्द देश में 6G सर्विस भी आएगी. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि टेलीकॉम टेक्नोलॉजी के उपकरणों का विकास भारत में हुआ है. दुनिया में निर्यात होने के लिए तैयार है. इसके साथ 6G में हमें आगे रहना है और 6G के टेक्नोलॉजी के एलिमेंट पर भारत के पेटेंट हो चुके हैं. देश के कोने-कोने में अगले कुछ महीनों में 5G सेवा उपलब्ध होनी शुरू हो जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
6G Technology: भारत को जल्द मिलेगी 5G से भी तेज इंटरनेट स्पीड, जानें अश्विनी वैष्णव के मन की बात

पीएम मोदी ने प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 5जी सेवाओं का उद्घाटन किया था. इस मौके पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने बटन दबाकर 5G का उद्घाटन किया था. पहले चरण में देश के महानगरों समेत 13 शहरों में लोग 5G सेवा ले पाएंगे. ये 13 शहरें है-दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद और जामनगर.

https://twitter.com/ANI/status/1576483331117490177?s=20&t=Eu6iqxXn7-orTsE4haNVgQ

टेक्नोलॉजी के तेजी से हो रहे विकास से वैश्विक स्तर पर भारत की चर्चा तेज हो गई है. लोगों की कनेक्टिविटी को और तेज बढ़ाने के लिए 6G की तरफ कदम बढ़ाया जा रहा है. आज हर कोई 5G चलाने के लिए बेताब है. घर और ऑफिस में बिना इंटरनेट की मदद से कुछ भी सम्भव नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Sony Headphones: थियेटर फेल कर देगा सोनी का ये हेडफोन, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

Tags

Share this story