Acer Intel Core i5: लाखों रुपए का लैपटॉप यहां मिल रहा महज 11 हजार में, जानें क्या है ये धमाकेदार ऑफर
Acer Intel Core i5: त्यौहारों के समय ई-कॉमर्स साइट जैसे फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) पर आपको स्मार्टफोन्स से लेकर लैपटॉप पर भी भारी डिस्कॉउंट देखने को मिल जाता है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी साइट के बारे में जहां से आप लाख रुपए के लैपटॉप को महज 11 हजार रुपए की कीमत में अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल GeM यानी गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस, यह सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ई-कॉमर्स वेबसाइट है. यहां पर बेहद सस्ते में 14 इंच के लैपटॉप को खरीदने का मौका दिया जा रहा है.
Acer Intel Core i5 Discount Offer
आपको बता दें कि GeM एक सरकारी वेबसाइट है. वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार यहां एक Acer intel Core i5 लैपटॉप को बेहद सस्ते में बेचा जा रहा है. इस लैपटॉप का प्राइस करीब 1.18 लाख रुपए है. लेकिन इस पर करीब 90 प्रतिशत के डिस्कॉउंट के बाद इसे महज 11 हजार रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है. इस डील में कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है. ऐसे में लोगों तक यह लैपटॉप सीधे 11800 रुपए की शुल्क पर प्राप्त हो जाएगा. इतना ही नहीं इसी लैपटॉप को Acer की वेबसाइट पर भी 56,990 रुपए में बेचा जा रहा है.
Acer intel Core i5 Specifications
अब इस लैपटॉप के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें intel Core i5 का प्रोसेसर दिया हुआ है. इसके अलावा यह लैपटॉप Windows 11 Home को सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें 8 जीबी की RAM के साथ ही 512 जीबी का स्टोरेज भी उपलब्ध कराया गया है. इतना ही नहीं इस लैपटॉप का स्क्रीन साइज 14 इंच का है. इसमें एक हाई क्वालिटी वाला डिस्प्ले भी दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है.
इतना ही नहीं इस लैपटॉप की खरीद पर आपको 3 साल की वारंटी और 3 साल की ऑन-साइट वारंटी भी प्रदान कराई जा रही है. वजन की बात करें तो यह लैपटॉप महज 1.6 किलोग्राम का है. ऐसे में इसे आसानी से ट्रैवल के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया हुआ है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 12 Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ धूम मचाएगा ये नया स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां