OnePlus 12: Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ धूम मचाएगा ये नया स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां
OnePlus 12: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन OnePlus 12 को लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में काफी सारी खूबियां भी दी जाएंगी. जानकारी के मुताबिक ये नया स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 SOC प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. वहीं इसमें जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक Oneplus 12 में 24GB तक रैम दी जाएगी. इसके अलावा ये स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ दस्तक दे सकता है.
OnePlus 12 Specifications
आपको बता दें कि इस नए स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल वाइड-एंगल प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लैंस कैमरा उपलब्ध कराया जा सकता है. वहीं इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं इस फोन में 5400 एमएएच की दमदार बैटरी भी दी जाएगी. ये बैटरी 100 वॉट के वायर्ड चर्जिंग और 50 वॉट के वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन में ऑप्टिकल अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए जाएंगे.
OnePlus 12 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे 60 हजार रुपए तक की कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं इसके अगले महीने तक मार्केट में दस्तक देने की संभावना है. हालांकि कंपनी ने इसके भारत में लॉन्च किए जाने के कोई संकेत नहीं दिए हैं लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी भारत में इस फोन को दूसरे नाम के साथ उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो वनप्लस का आने वाला ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है. साथ ही इस फोन का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश और पतला होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 का नया एडिशन जल्द देगा दस्तक, जानें क्या होगा खास