Air Conditioner चलाते वक्त ध्यान रखें ये बातें, बिल आएगा ना के बराबर

 
Air Conditioner चलाते वक्त ध्यान रखें ये बातें, बिल आएगा ना के बराबर

गर्मीयों में आप भी Air Conditioner के बिजली के बिल से परेशान रहते हैं. गर्मी में एसी के चलने से आप बचते हैं. तो ये खबर आपके लिए ही है. दरहसल आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसको अपना कर आप भी अपने एसी का बिल आधा कर लेंगे. उसके बाद आप भी दिन भर आराम से एसी में बैठ सकते हैं.

पंखों में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का करें इस्तेमाल

गर्मी में पंखे सबसे ज्यादा चलते हैं. ऐसे में समय-समय पर पंखों की सर्विसिंग कराते रहें. पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का ही इस्तेमाल करें. कंडेंसर और बाल बेयरिंग खराब हो रहा है तो इसको तुरंत बदलवा लें.

Air Conditioner के पुर्जों कि ऑयलिंग

Air Conditioner चलाते वक्त ध्यान रखें ये बातें, बिल आएगा ना के बराबर
Image Credit- Realme

भारत में अधिकतर घरों में एसी का ज्यादा इस्तेमाल होता है. Air Conditioner के पुर्जों कि समय समय पर ऑयलिंग होती रहनी चाहिए. ज्यादा चलने से पंप ज्यादा बिजली खीचता है. इसीलिए समय-समय पर ऑलिंग करते रहें.

WhatsApp Group Join Now

24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें Air Conditioner

घंटों Air Conditioner चलने से बिजली की ज्यादा खपत होती है. AC को चलाने के साथ-साथ पंखा भी ऑन रखें. एसी के तापमान को 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें. हर 10 से 15 दिन में एयर फिल्टर को अच्छी तरह धोकर साफ करें. फिल्टर में धूल जमने से पूरी ठंडक नहीं मिलती और एसी ज्यादा देर तक चलाना पड़ता है. याद रखें कि जब AC चल रहा हो तो खिड़की-दरवाजें बंद हो, नहीं तो AC की ठंडी हवा बाहर ज्यादा जाएगी और कमरा ठंडा नहीं हो पाएगा. इसीलिए इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप भी गर्मी में आराम से अपने घर में एसी और कूलर का मजा ले सकते हैं. इसके साथ ही आपका बिजली का बिल भी बहुत कम आएगा.

यह भी पढ़ें: QR Code के जरिए करते हैं पेमेंट तो हो जाएं अलर्ट, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट

Tags

Share this story