Airtel Annual Plan: आ गया 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कालिंग वाला रिचार्ज प्लान, जानें कीमत

 
Airtel Annual Plan: आ गया 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कालिंग वाला रिचार्ज प्लान, जानें कीमत

Airtel Annual Plan: हर महीने बार-बार रिचार्ज की झंझट काफी सिरदर्द वाली होती है. ऐसे में अगर आप सालाना 365 दिन वाला रिचार्ज करवा लें तो ये दिक्क्त नहीं होगी. आप इस प्लान को आसानी से Paytm से खरीद सकते हैं. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Data और SMS की सुविधा भी दी जाती है. एयरटेल 1799 प्रीपेड प्लान आपके लिए काफी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. इसे करवाने के बाद आपको 365 दिन कोई रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है. इसमें साल भर के लिए आपको 3600 SMS भी दिए जाते हैं. डेटा के लिहाज से भी ये काफी बेहतर साबित होने वाला है. इसमें 24GB Data भी दिया जाता है.

एयरटेल के प्लान काफी किफायती और बेस्ट होते हैं. हर जगह नेटवर्क होने का दावा करने वाली कंपनी एयरटेल अपने कस्टमर्स को संतुष्ट करने में सफल रही है. अब हर जगह लगभग 5G नेटवर्क भी मिलने लगे हैं. कॉल ड्राप वाली समस्या भी अब लोगों को नहीं फेस करनी पड़ती है.

Airtel Annual Plan में कितने का होगा रिचार्ज

एयरटेल 2999 प्रीपेड प्लान को भी आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. इस प्लान में रोजाना 100 SMS दिया जाता है. ये प्लान आपको 5G नेटवर्क सपोर्ट भी देता है. ऐसे यूजर्स जो 365 दिन के लिए कोई रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो इसे आसानी से खरीद सकते हैं. इस प्लान में आपको रोजाना 2GB Data दिया जाता है.

WhatsApp Group Join Now

प्रीपेड प्लान की रेंज में 3359 वाला रिचार्ज काफी बेनिफिट्स देता है. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है. साथ ही इसमें रोजाना 100 SMS की सुविधा भी आपको मिल रही है. इस प्लान में रोजाना 2.5GB डेटा भी दिया जाता है. इसमें Disney + Hotstar का 1 साल के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें: Solar AC: सुबह से रात तक खूब चलाएं एयर कंडीशनर, नहीं आएगा बिजली का बिल! जानें सोलर से कैसे चलेगी एसी

Tags

Share this story