Airtel यूजर्स को दे रहा मुफ्त में नेटफिल्कस चलाने का मौका, बस इन स्टेप्स को फॉलो कर आप भी उठा सकते हैं फायदा, अभी जानें तरीका
Airtel अपने यूजर्स को खुश करने के लिए आय दिन कोई न कोई नए प्लान्स लाता रहता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे प्लान के बारे में जिसमें आप मुफ्त में नेटफिल्क्स देख सकते हैं. दरहसल Airtel इस बार ब्राडबैंड यूजर्स को खुश करने के लिए कुछ नए प्लान्स लाई है. जिसमें यूजर्स को नेटफिल्क्स फ्री में दिया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सारे प्लान्स पर अप्लाई नहीं होता है. Airtel ने बस कुछ ही प्लान्स पर ये ऑफर देने कि घोषणा की है.
ये है Airtel का प्रीमियम प्लान
एयरटेल ने अपने इस प्रोफेशनल प्लान की कीमत 1,498 रुपए प्रतिमाह रखी है. वहीं एयरटेल के इन्फिनिटी प्लान की बात करें तो यह 3,999 रुपये प्रतिमाह की कीमत पर आता है. प्रोफेशनल प्लान वालों को 199 रुपये वाला Netflix Basic Plan फ्री मिलेगा. कंपनी के दूसरे प्लान्स भी काफी मजेदार है. कंपनी के अनुसार जो एयरटेल के इन्फिनिटी प्लान को चुनते हैं उन्हें Netflix के प्रीमियम प्लान का मंथली सब्सक्रिप्शन मिलेगा. Airtel Broadband Plans पर Netflix को मुफ्त में देखने के लिए बस आपको ये स्टेप्स फॉलो करना होगा.
ये हैं स्टेप्स
- इस ऑफर को लेने के लिए सबसे पहले आपको एयरटेल थैंक्स ऐप ओपन कर Discover Thanks Benefit पेज पर जाना होगा. इसके बाद एक नई स्क्रीन खुलके आएगी.
- इस स्टेप में आपको नीचे स्क्रॉल करना होगा और Enjoy your rewards सेक्शन में जाना होगा. यहां आपको Netflix दिखाई देगा. बस वहीं पर आपको टैप करना है.
- यहां आपको Claim लिखा दिखाई देगा, इसपे आपको टैप करना होगा.
- इसके बाद आप Netflix प्रोडक्ट पेज पर Proceed ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. क्लिक करते ही प्लान एक्टिवेट हो जाएगा और आपको Netflix पर रिडायरेक्ट किया जाएगा. जहां अब आप अपनी मनचाही चीजें देख सकते हैं.
यह भी देखें: इस चिलचिलाती गर्मी में अगर आप खरीदने जा रहे हैं AC, तो जरुर चेक करें ये चीजें, नहीं तो होगा भारी नुकसान