अरे वाह! Airtel ने इस टूरिस्ट प्लेस पर शुरू की 5G सर्विस, अब पहाड़ों पर भी धड़ल्ले से चलेगा इंटरनेट
देश में बड़ी टेलीकॉम कंपनियां 5जी इंटरनेट का विस्तार अब तेजी के साथ कर रही हैं जिससे लोगों को नेट की अच्छी स्पीड मिले. वहीं आज यानि 19 दिसंबर को भारती एयरटेल (Airtel 5G in Shimla) ने शिमला और हिमाचल प्रदेश में 5G इंटरनेट की शुरुआत कर दी है जिससे अब टूरिस्टों को पहाड़ों पर नेट की जरा भी दिक्कत नहीं होगी. वहीं कंपनी का कहना है कि इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए अभी आपको किसी एक्ट्रा पेेमेंट करने की जरूरत नहीं है. आप इसे ऐसे ही फ्री में चला सकते हैं.
एयरटेल शिमला कई सारे इलाकों में 5जी की सुविधा ग्राहकों को दे रहा है जिसमें माल रोड, संजोली, ढल्ली, भट्टाकुफर, रिज और संजोली हैलीपैड जैसी जगहों पर आप हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा ले सकते हैं. इसके अलावा शिमला के दूसरे हिस्सों में भी इस सर्विस का लाभ मिल रहा है. कंपनी का मानना है कि जल्द ही पूरे शहर में अपनी सेवाएं सभी को उपलब्ध कराएगी.
कंपनी बोली-'अभी फ्री में लो 5जी का मजा'
Airtel से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहक फिफ्थ-जेनरेशन मोबाइल सिस्टम (5G) इनेबल स्मार्टफोन में बिना एक्स्ट्रा खर्च किए हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा ले सकते हैं. अगर आप एयरटेल यूजर हैं, तो कंपनी की 5G सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए अलग से पैसे देने की जरूरत नहीं है. कंपनी का कहना है कि जब तक बड़े पैमाने पर 5जी सर्विस की कवरेज चालू नहीं होती है, तब तक यूजर्स अलग से बिना कोई खर्च किए इस सर्विस का आनंद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: एक गलती पड़ सकती है भारी! गीजर से मत करें लापरवाही, जानें कुछ टिप्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट