Alert: इस WhatsApp मैसेज से आपके साथ हो सकता है फ्रॉड, रहें सावधान

 
Alert: इस WhatsApp मैसेज से आपके साथ हो सकता है फ्रॉड, रहें सावधान

WhatsApp: व्हाट्सएप पर अक्सर आपको कई बार ऐसे मैसेज मिलते हैं जो आपका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. ये मैसेज यूके में मुफ्त वीज़ा और नौकरियों की पेशकश करने का दावा करने वाले होते हैं. जिनको लोग अक्सर सही मान लेते हैं और फिर संकट में फंस जाते हैं. ये व्हाट्सएप संदेश दरअसल नकली होते हैं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस प्रकार के भ्रमक संदेशों से आप कैसे बचें.

आपको भी इस तरह का कोई मैसेज को मिलता है तो आपको इस मैसेज पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देनी है. ये इसका सबसे बेहतर उपाय है. आप ऐसा करते हैं तो नौकरी के नाम पर आपको चूना लग सकता है. ये चूना इतना बड़ा हो सकता है कि आपको इसके लिए जीवन भर खुद को कोसना पड़ जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे मैसेज जो यूके को 2022 में 1 लाख से अधिक श्रमिकों की आवश्यकता है, इसलिए सरकार जॉब फेस्ट का आयोजन कर रही है. व्हाट्सएप संदेश लोगों से उपलब्ध 1,86,000 रिक्त स्थानों के लिए आवेदन करने का आग्रह कर रहा है. तो आप इस इग्नोर कर दीजिएगा.

कई रिपोर्ट के मुताबिक, बहुत सारे उपयोगकर्ताओं ने यूके सरकार से होने का दावा करते हुए नकली संदेश प्राप्त करने की सूचना दी है. साइबर अपराधी सरकारी अधिकारियों का वेश धारण कर रहे हैं और उन उपयोगकर्ताओं नोकरी के नाम पर लूटने का काम कर रहे हैं.

WhatsApp

Alert: इस WhatsApp मैसेज से आपके साथ हो सकता है फ्रॉड, रहें सावधान
Image Credit- Whatsapp

इन मैसेज पर जब उपयोगकर्ता क्लिक करता है तो उसे एक डोमेन पर ले जाया जाता है, जो एक नकली यूके वीजा और इमिग्रेशन वेबसाइट है. इस तरह से घोटाला संदेश दिखता है. इस प्रोग्राम में निम्न चीजों को कवर किया जा रहा है, यात्रा पर खर्च, आवास, होटल चिकित्सा सुविधाएं और भी बहुत कुछ.

इसके साथ ही कुछ नियम भी दिए जाते हैं जैसे कि आवेदक की आयु 16 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. बुनियादी अंग्रेजी बोल सकता हो. इसके अलावा यहाँ कार्यक्रम के कुछ लाभों को भी दर्शाया गया जाता है. जैसे इन्स्टेन्ट वर्क परमिट, वीजा आवेदन सहायता आदि. ऐसे किसी मैसेज में आपसे भी यहां आवेदन करने के लिए कहा जाता है तो तुरंत उसे डिलीट कर दें . ऐसे मैसेज को बिल्कुल भी ना खोलें नहीं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें : काम की बात: अब बिना पूछे स्मार्टफोन से पता करें किसी के भी Wi -Fi का पासवर्ड, तुरंत जानें ये ट्रिक

Tags

Share this story