Alexa Device: बेडरूम में मत रखना ये डिवाइस! हर एक बात रिकॉर्ड कर लेता है एलेक्सा, जानें डिटेल्स

 
Alexa Device: बेडरूम में मत रखना ये डिवाइस! हर एक बात रिकॉर्ड कर लेता है एलेक्सा, जानें डिटेल्स

Alexa Device: स्मार्ट टेक्नोलॉजी के चलते आजकल सबकुछ आपके बोलने भर से संभव है. घर के ज्यादातर एप्लायंस एलेक्सा के कंट्रोल से चलते हैं. वॉइस असिस्टेंस का फीचर अगर फायदा देता है तो कुछ नुकसान भी हैं. ये आपकी सारी बातें रिकॉर्ड करता है.

अगर बच्चे होते हैं तो उन्हें पढ़ाई लिखाई में भी इससे काफी मदद मिलती है लेकिन लोगों के मन में पिछले कुछ समय से एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या यह डिवाइस आपकी प्राइवेसी में सेंध लगा रहा है.

Alexa Device की पकड़ी गई जासूसी!

आपकी ज़िंदगी में तमाम ऐसी बातें हैं जिन्हें आप प्राइवेसी रखते हैं लेकिन अगर आप किसी से शेयर करते हैं और वहां एलेक्सा डिवाइस लगी है तो सावधान रहने की जरूरत है. एलेक्सा डिवाइस आपकी निजी बातों को रिकॉर्ड कर लेता है और फिर इन्हें अपने सर्वर पर भेज देता है.

WhatsApp Group Join Now
Alexa Device: बेडरूम में मत रखना ये डिवाइस! हर एक बात रिकॉर्ड कर लेता है एलेक्सा, जानें डिटेल्स
Alexa Device

कुछ लोगों ने ऐसा दावा किया है कि जब एलेक्सा के सामने उन्होंने किसी प्रोडक्ट के बारे में बातचीत की या फिर उसे खरीदने की इच्छा जताई तो उसके कुछ ही समय बाद उन्हें वह प्रोडक्ट अपने कंप्यूटर और अपने स्मार्टफोन पर दिखने लगा.

कैसे इस डिवाइस से बचाएं प्राइवेसी

अगर इस डर से छुटकारा चाहिए कि कोई आपकी बातें सुन रहा है तो आप अपने एलेक्सा डिवाइस का माइक ऑफ कर सकते हैं जिससे आपकी बात कहीं पर भी रिकॉर्ड नहीं हो पाएगी. जब तक एलेक्सा ऑफ नहीं होगा तब तक उसके सारे फीचर्स बन्द नहीं होंगे. डिवाइस के बन्द होते ही उसके सारे फीचर भी बंद हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: Fire Pods Rhythm: संगीत प्रेमियों के दिलों में जान फूंकने आ गया प्रीमियम ईयरबड्स, जानें खासियत

Tags

Share this story