Amazfit Bip 5: 10 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ बेहद धांसू है ये स्मार्टवॉच, जानें कितनी है कीमत
Amazfit Bip 5: मार्केट में बढ़ती स्मार्टवॉच के बीच एक और स्मार्टवॉच लॉन्च हो गई है. दरअसल Amazfit Bip 5 स्मार्टवॉच को कंपनी ने हालही में भारतीय बाजार में उतार दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में कई सारी खूबियां भी दी गई हैं. साथ ही इसमें 1.91 इंच का LCD डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ 2.5D टेम्पर्ड ग्लास भी प्रदान कराया गया है. बैटरी को देखें तो कंपनी ने इसमें 300mAh की बैटरी उपलब्ध कराई है. जिसके बाद कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टवॉच एक बार चार्ज पर करीब 10 दिनों तक आसानी से चलने में सक्षम है.
Amazfit Bip 5 Specifications
आपको बता दें कि Amazfit Bip 5 नई स्मार्टवॉच में 2.5D टेम्पर्ड ग्लास डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. इतना ही नहीं इसमें कंपनी ने एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग भी दिया है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें 1.91 इंच का एलसीडी टचस्क्रीन डिस्प्ले भी प्रदान कराया है. Amazfit Bip 5 में ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट मिलता है. फीचर्स के तौर पर इस नई स्मार्टवॉच में रियल-टाइम जीपीएस ट्रैकिंग और रूट नेविगेशन सर्विसेज भी दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का भी ऑप्शन दिया गया है. साथ ही इसमें इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर भी प्रदान कराया गया है. कंपनी ने इसमें म्यूजिक कंट्रोल, इवेंट रिमाइंडर, टू-डू लिस्ट, स्मार्ट नोटिफिकेशन और फाइंड माई फोन जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं.
इसके साथ ही कंपनी ने इसमें कई सारे मोड्स भी दिए हैं. जानकारी के मुताबिक इसमें 120 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड देखने को मिलते हैं. इसमें साइकिल चलाने, दौड़ने, चलने, स्विमिंग करने जैसे मोड्स मौजूद हैं. इसके अलावा ये स्मार्टवॉच Zepp OS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने में सक्षम है और इसका वजन महज 40 ग्राम दिया हुआ है.
Amazfit Bip 5 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई स्मार्टवॉच की कीमत 7,499 रुपए ऱखी है. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से भी खरीद सकते हैं. इसे आप क्रीम व्हाइट, पेस्टल पिंक और सॉफ्ट ब्लैक जैसे रंगों में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Oukitel C35 दमदार बैटरी के साथ इस स्मार्टफोन में भर-भर के मिलते हैं फीचर्स, कीमत 14 हजार से भी कम, जानें डिटेल्स