Oukitel C35: दमदार बैटरी के साथ इस स्मार्टफोन में भर-भर के मिलते हैं फीचर्स, कीमत 14 हजार से भी कम, जानें डिटेल्स
Oukitel C35: रग्ड स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oukitel ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन Oukitel C35 को देश में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको दमदार फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. कंपनी के अनुसार ये स्मार्टफोन एक बार चार्ज में करीब 11 दिनों तक का बैकअप देने में सक्षम है. इसके अलावा ये फोन काफी स्लीक डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा गया है. साथ ही इसमें कई सारी खूबियां भी प्रदान कराई गई हैं.
Oukitel C35 Specifications
आपको बता दें कि इस नए Oukitel C35 स्मार्टफोन का वजन महज 199 ग्राम रखा गया है. इसके अलावा इसमें 6.56-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने में सक्षम है. वहीं ये फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर Unisoc Tiger T616 पर काम करता है. कंपनी ने इसमें 12GB का RAM उपलब्ध कराया है. वहीं इसमें 256GB की स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगी. हालांकि इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
Oukitel C35 Battery
इस स्मार्टफोन Oukitel C35 की बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5150mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई है. ये बैटरी 280 घंटे का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है. वहीं इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें डुअल-कैमरा सिस्टम दिया हुआ है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तो वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया है.
Oukitel C35 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन Oukitel C35 की कीमत 13,169 रुपए रखी गई है. ये कीमत आपको 20 प्रतिशत छूट के बाद मिलेगी. इसके आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया फोन खरीदना चाहते हैं तो Oukitel का ये नया फोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Realme C51 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50 मेगापिक्सल का कैमरा, जानें क्या होगा रियलमी का नया स्मार्टफोन