Ambrane Powerbank: अगर आपका स्मार्टफोन बार-बार डिस्चार्ज हो जाता है तो ये पॉवरबैंक आपके काम आ सकता है. Ambrane ने फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हाई कैपेसिटी वाला पावर बैंक को लॉन्च किया है. इसमें USB-A पोर्ट और एक USB-C पोर्ट है. पावर बैंक दो कलर (ब्लू और ग्रीन) में आता है. यह पॉवर बैंक अमेजॉन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. यह एक बार में कई डिवाइस को चार्ज कर सकता है. इसमें एक LED मिलती है, जिससे बैटरी लाइफ को ट्रैक किया जा सकता है. 60W फास्ट चार्जिंग इनपुट पोर्ट की बदौलत पावर बैंक को जल्दी चार्ज किया जा सकता है.
पावर बैंक दो कलर (ब्लू और ग्रीन) में आता है. इसमें एक LED मिलती है, जिससे बैटरी लाइफ को ट्रैक किया जा सकता है. 60W फास्ट चार्जिंग इनपुट पोर्ट की बदौलत पावर बैंक को जल्दी चार्ज किया जा सकता है. इसकी मदद से आप आसानी से कोई भी स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं.

Ambrane Powerbank की क्या है कीमत
यह पॉवर बैंक अमेजॉन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. ये प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है, इसमें मैट फिनिश मिलता है, जो काफी टिकाऊ है. इस पॉवर बैंक को 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. पावर बैंक दो कलर (ब्लू और ग्रीन) में आता है. इसमें एक LED मिलती है, जिससे बैटरी लाइफ को ट्रैक किया जा सकता है. 60W फास्ट चार्जिंग इनपुट पोर्ट की बदौलत पावर बैंक को जल्दी चार्ज किया जा सकता है.
पावर बैंक मैकबुक प्रो जैसे टाइप-सी लैपटॉप को 2 घंटे 20 मिनट में चार्ज कर देगा. ट्रैवेल करने वाले लोगों के लिए ये पॉवर बैंक काफी मददगार साबित होता है. कहीं भी आप इस पॉवर बैंक की मदद से अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Emergency Solar Generator: गर्मियों में धूप से फ्री में आएगी लाइट, बिजली बिल आएगा जीरो! जानें कीमत