Apple ने अपने सबसे पावरफुल कंप्यूटर को बंद करने का किया एलान, जल्द करे बचे स्टॉक की खरीद

 
Apple ने अपने सबसे पावरफुल कंप्यूटर को बंद करने का किया एलान, जल्द करे बचे स्टॉक की खरीद

Apple का सबसे पावरफुल कंप्यूटर iMac Pro अब जल्द बंद होगा। कंपनी ने घोषणा करते हए कहा है कि ग्राहक इस डिवाइस को केवल अंतिम आपूर्ति तक ही खरीद सकते हैं. बतादे, Apple ने iMac Pro को साल 2017 में लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद से प्रोफेशनल वर्ल्ड में All in one iMac Pro को काफी पसंद किया जाता रहा है. लेकिन अब कंपनी इसका प्रोडक्शन बंद करने जा रही है.

रिपोर्ट की मानें, तो Apple की तरफ से केवल स्टॉक में रखे iMac की बिक्री की जाएगी। कंपनी कोई नया iMac नहीं बनाएगी और ग्राहक iMac Pro के मिलिटेड स्टॉक को 4999 डॉलर (करीब 3,63,715 रुपये) में खरीद सकेंगे.

गौरतलब है iMac को अब तक के सबसे पावरफुल iMac के तौर पर जाना जाता है. यह खासतौर पर क्रिएटिव और प्रोफेशनल्स जगत के लोगों के लिए बनाया गया था, जो थ्री डी ग्राफिक्स पर काम करते है. iMac Pro के बंद होने की खबरों के बीच संभावना जताई जा रही है कि कंपनी नेक्स्ड जनरेशन का iMac कंप्यूटर लॉन्च कर सकती है.

WhatsApp Group Join Now

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में भी इस ओर इशारा किया गया है. जिसमें जानकारी दी गई थी कि Apple 21.5-इंच और 27-इंच मॉडल को बदलने के लिए इस साल iMacs की नई रिलीज़ के लिए तैयार है. हालांकि इसकी ऑफिशियल जानकारी मौजूद नहीं है.

ये भी पढ़ें: क्या आप यूट्यबर हैं, अगर हां तो हो जाइए सावधान… अब देना होगा टैक्स

Tags

Share this story