Apple independent repair program: apple डिवाइस रिपेयर कराना हुआ बेहद आसान

 
Apple independent repair program: apple डिवाइस रिपेयर कराना हुआ बेहद आसान

Apple अपने यूजर्स को बड़ी खुशखबरी देने वाला है. इससे एप्पल डिवाइस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बहुत सी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा. कंपनी ने ऐलान किया है कि Apple के स्मार्टफोन्स और टैबलेट रिपेयर कराना अब पहले से काफी आसान हो जाएगा.

अगले हफ्ते से होगा रिपेयर

खबरों के मुताबिक कंपनी भारत में अगले हफ्ते से Apple का इंडिपेंडेंट रिपेयर प्रोग्राम शुरू करने जा रही है. इस प्रोग्राम के तहत थर्ड पार्टी रिपेयर सेंटर को भी Apple के ओरिजनल प्रोडक्ट्स, पार्ट्स, टूल्स, डायग्नोस्टिक टूल से लेकर रिपेयर मैनुअल तक काफी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी.

थर्ड पार्टी करेगी रिपेयर

जब कंपनी भारत में इंडिपेंडेंट रिपेयर प्रोग्राम शुरू कर देगी तो Apple यूजर अपना iPhone या iPad किसी भी थर्ड पार्टी रिपेयर शॉप से ठीक करा पाएंगे. यह तब भी हो सकेगा जब वो शॉप या सेंटर, Apple के इस प्रोग्राम का हिस्सा होंगे. इन जगहों पर यूजर्स को वैसा ही ट्रीटमेंट मिलेगी जो Apple के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर मिलती है.

WhatsApp Group Join Now

बिना वारंटी वाले भी उठा सकेंगे लाभ

आपको बता दें कि अगर आपकी डिवाइस वारंटी में नहीं है तब ही आप इस प्रोग्राम का लाभ उठा पाएंगे. वहीं, अगर आपका iPhone या iPad वारंटी में है तो आपको Apple ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर ही जाना होगा.

टेक्निशियन को देगी ट्रेनिंग

इस प्रोग्राम का हिस्सा स्मार्टफोन रिपेयर करने वाले भी बन सकते हैं. इसके लिए शॉप्स में मौजूद टेक्नीशियन को कंपनी ट्रेनिंग भी देगी. साथ ही Apple के असली प्रोडक्ट्स, पार्ट्स, टूल्स, मैनुअल भी उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे. आपको बता दें कि इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए किसी भी शॉप को पैसे नहीं देने होंगे.

Apple सर्टिफाइड टेक्निशियन होंगे

लेकिन यह ध्यान रखने वाली बात है कि प्रोवाइडर्स तब ही योग्य होंगे जब उनके पास Apple सर्टिफाइड टेक्नीशियन होंगे. इसके बाद ही वो Apple डिवाइस को रिपेयर कर पाएंगे. Apple के मुताबिक, इस प्रोग्राम का हिस्सा रिपेयर प्रोवाइडर्स अगले हफ्ते से बन सकते हैं.

आपको बता दें कि पहली बार कंपनी ने इस तरह का रिपेयर प्रोग्राम वर्ष 2019 में लॉन्च किया गया था. लेकिन तब इसे कनाडा और अमेरिका में ही उपलब्ध कराया जा रहा था. वहीं, अब इसे भारत में भी पेश किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-YouTube हटाने जा रहा ये अहम फीचर, जानिए इससे किसे होगा फायदा..

Tags

Share this story