Apple iPad Pro: भारत में ऐपल आईपैड प्रो हुआ लांच, जानें क्या होगी इसकी कीमत

 
Apple iPad Pro: भारत में ऐपल आईपैड प्रो हुआ लांच, जानें क्या होगी इसकी कीमत

Apple iPad Pro: ऐपल के नए आईपैड प्रो का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे. ऐपल ने फाइनली इसे भारत में लांच कर दिया है. इसे नई M2 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, जो पहले के iPad के मुकाबले काफी फास्ट है.यह फास्टर M2 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है.

इससे पहले MacBook Air और 13 इंच वाले MacBook Pro को M2 चिपसेट के साथ पेश किया गया था. इसमें Mini LED डिस्पले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. यह छठे जनरेशन वाला iPad Pro दो स्क्रीन साइज 11 इंच और 12.9 इंच में आता है. IPad Pro 2022 दो स्क्रीन साइज में आते हैं.

Apple iPad Pro: भारत में ऐपल आईपैड प्रो हुआ लांच, जानें क्या होगी इसकी कीमत

Apple iPad Pro कब तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा?

इसकी शिपिंग 26 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी. ऐपल के iPad Pro दो कलर ऑप्शन सिल्वर और स्पेस ग्रे में आएगा. इसमें नई ऐपल पेंसिंल के साथ iPadOS 16 का अपडेट दिया गया है. ऐप्पल स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. 11 इंच वाले iPad Pro की कीमत 128GB वाई-फाई मॉडल 81,900 रुपये में मिलेगा. इसकी आखिरी रेंज iPad Pro 2022 2TB सेलुलर वाई-फाई मॉडल 2,37,900 रुपये की कीमत का है.

WhatsApp Group Join Now

इसमें न्यू मीडिया इंजन दिया गया है, जो इमेज सिग्नल प्रोसेसर को M2 चिपसेट से कैमरे को ProRes वीडियो और ट्रांसकोड कैप्चर करने की छूट देता है. मतलब क्रिएटर्स नए iPad Pro 2022 में एडिट, पब्लिश सिनेमा ग्रेड वीडियो जैसे काम कर पाएंगे. इसमें यूजर्स को स्केच और इलस्ट्रेशन करना काफी स्मूथ रहता है.

इसे भी पढ़ें: Google Meet Update: अब गूगल मीट में आपको मिलेगा फ्रेम वर्क, जानें कैसे काम करेगा ये फीचर

Tags

Share this story