Apple iPhone 14 Launch: Apple Watch और AirPods के बाद लॉन्च हुआ आईफोन 14, पांच कलर्स में आया फोन, जानें इसके जबरदस्त फीचर

 
Apple iPhone 14 Launch: Apple Watch और AirPods के बाद लॉन्च हुआ आईफोन 14, पांच कलर्स में आया फोन, जानें इसके जबरदस्त फीचर

Apple iPhone 14 Launch: लाइव इवेंट के जरिये ऐपल ने अपना ब्रांड न्यू आईफोन 14 लांच किया। पिछले आईफोन के मुकाबले iPhone 14 ज्यादा फास्ट है। Apple iPhone 14 पांच कलर्स में लांच किया गया है। इसमें मिडनाइट, स्टारलाइट, नीला, बैंगनी और लाल शामिल हैं।

Apple iPhone 14 Launch में क्या है स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 14 और iPhone 14 Plus में बेहतरीन बैटरी लाइफ दी है। पहली बार प्रोसेसर पहले जैसा ही बना हुआ है। दोनों पिछले साल के A15 बायोनिक चिप पर चलते हैं। यह पहली बार है जब ऐपल ने किसी iPhone में चिप को रिसाइकल किया है। इस बार Apple ने iPhone 14 में सिम कार्ड स्लॉट नहीं लगाया है। इसे हटा दिया गया है। हालांकि यह सिर्फ अमेरिका के लिए ही होगा। भारत में सिम कार्ड स्लॉट दिया जा सकता है।

Apple iPhone 14 Launch: Apple Watch और AirPods के बाद लॉन्च हुआ आईफोन 14, पांच कलर्स में आया फोन, जानें इसके जबरदस्त फीचर

iPhone 14 और iPhone 14 Plus में इस बार 12MP का कैमरा है। Apple ने इसमें बड़े और तेज सेंसर का दावा किया। Apple का कहना है कि लो-लाइट कैप्चर में भी इसका 49 फीसदी सुधार हुआ है। इसमें रियर कैमरा अल्ट्रा-वाइड है। फ्रंट-कैमरा में 38 फीसदी बेहतर लो लाइट परफॉर्मेंस और ऑटोफोकस होने का दावा किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़ें: Apple Launch Event: जबरदस्त फीचर के साथ लॉन्च हुई ऐपल Watch SE 2022, हार्ट रेट बढ़ने पर देगी अलर्ट, जानें इसके फीचर्स

Tags

Share this story