Apple Launch Event: जबरदस्त फीचर के साथ लॉन्च हुई ऐपल Watch SE 2022, हार्ट रेट बढ़ने पर देगी अलर्ट, जानें इसके फीचर्स

 
Apple Launch Event: जबरदस्त फीचर के साथ लॉन्च हुई ऐपल Watch SE 2022, हार्ट रेट बढ़ने पर देगी अलर्ट, जानें इसके फीचर्स

Apple Launch Event में ऐपल ने Watch SE 2022 लांच की है। ऐपल के आज के ईवेंट का नाम 'Far Out' ईवेंट है। कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में ऐपल के मुख्यालय स्टीव जॉब्स थिएटर में इवेंट शुरू हुआ।

Apple Launch Event की ऐपल वॉच में क्या है खास

ऐपल वॉच इस बार आपको इररेगुलर हार्ट रिदम से लेकर हाई हार्ट रेट्स तक की जानकारी देगी वॉच स्विम प्रूफ, डस्ट प्रूफ और रेजिस्टेंस प्रूफ जैसी खूबियों से पैक्ड है। ऐपल वॉच सीरीज 8 में 60 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। हालांकि, इसमें लो पावर मोड भी दिया जा रहा है, जो फुल चार्ज पर 36 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। ऐपल वॉच सीरीज 8 को मिडनाइट स्टारलाइट, सिल्वर और प्रोडक्ट रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

Apple Launch Event: जबरदस्त फीचर के साथ लॉन्च हुई ऐपल Watch SE 2022, हार्ट रेट बढ़ने पर देगी अलर्ट, जानें इसके फीचर्स

Apple वॉच सीरीज 8 में बड़ी स्क्रीन दी जा रही है, लेकिन इसका डिजाइन बेसिक रखा गया है। यूजर्स को इसमें नए वॉच फेस और ब्राइट स्क्रीन मिलेगी। ऐपल वॉच सीरीज 8 के GPS वर्जन की कीमत 399 डॉलर और सेल्युलर वर्जन की कीमत 499 डॉलर से शुरू होगी। आज से ही ये लेटेस्ट वॉच प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगी, लेकिन इसकी बिक्री 16 सितंबर से शुरू की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़ें: Apple Watch: आपकी जान बचाएगी ऐपल वॉच! हार्ट रेट बढ़ने पर देगी चेतावनी, जानें कैसे काम करेंगे सेंसर

Tags

Share this story