Apple WWDC 2023: ऐपल का आज होगा मेगा इवेंट, मैकबुक एयर समेत कई गैजेट्स होंगे लॉन्च; जानें डिटेल्स

Apple WWDC 2023: ऐपल आज अपने मेगा इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स 2023 का आयोजन करेगा. इस इवेंट में नई टेक्नोलॉजी के ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे- मैक OS, टीवी OS और वॉच OS पेश किये जा सकते हैं. इस बार ऐपल अपने अपग्रेडेड और अपकमिंग सॉफ्टवेयर पर मेन फोकस कर रही है. ये इवेंट आज से शुरू होकर 9 जून तक चलने वाला है. WWDC इवेंट में कंपनी अपना रियलिटी प्रो या XR प्रो नाम के रियलिटी हेडसेट के लॉन्च होने की सम्भावना है. इन तमाम न्यू लॉन्च के बाद कंपनी M2 चिपसेट के साथ नया हेडसेट लॉन्च कर सकती है जिसकी कीमत करीब 3,000 डॉलर हो सकती है.
इस मेगा इवेंट को अगर आप देखना चाहते हैं तो आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक के जरिये देख सकते हैं. फिलहाल ये इवेंट केवल डेवलपर्स के लिए है जिन्हें कंपनी के नए लॉन्च और कई बड़े ऐलान से रूबरू करवाना है. भारत में आज रात 10:30 बजे ये इवेंट शुरू होगा. आप ऐपल के यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी लाइव देख सकते हैं.
Apple WWDC 2023 में क्या नया लॉन्च हो सकता है?
वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स का ये मेगा इवेंट एक सॉफ्टवयेर इवेंट है जिसमें कई प्रोडक्ट्स लॉन्च होने हैं. जानकारी के मुताबिक कंपनी मैकबुक एयर 15 इंच साइज का लॉन्च कर सकती है. इसमें आपको तमाम फीचर्स मिलेंगे जिन्हें आप अपनी जरुरत समझते हैं. नया मैकबुक एयर M2 चिपसेट के साथ आ सकता है. रेट की बात करें तो आज के समय में मौजूद मॉडल से नया मॉडल बेहतर और महंगा होगा.
जानकारी के अनुसार, आईफोन पर कोई नया अपडेट मिल सकता है जो यूजर्स के काम का अपडेट होगा. अभी बाजार में ऐपल के 8 मॉडल बिक रहे हैं जिसमें सस्ते और महंगे दोनों तरह के मॉडल शामिल हैं. अगर ऐपल कोई नया मॉडल लॉन्च करेगा तो पुराने मॉडल के बंद होने की भी सम्भावना है.
इसे भी पढ़ें: itel S23: बजट रेंज में बहुत जल्द लॉन्च होगा 50MP कैमरे वाला स्टाइलिश फोन, जानें फीचर्स