Apple WWDC 2023: ऐपल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 लॉन्च, iPhone वॉलपेपर पर नए कस्टमाइजेशन फीचर, जानिए खूबी

 
Apple WWDC 2023: ऐपल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 लॉन्च, iPhone वॉलपेपर पर नए कस्टमाइजेशन फीचर, जानिए खूबी

Apple WWDC 2023: वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस इवेंट के दौरान ऐपल ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 लॉन्च कर किया. इसकी मदद से यूजर्स किसी कॉन्टैक्ट पोस्टर को उसकी फोटो या ईमोजी से अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी लाइव वॉयसमेल का फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर्स की प्राइवेसी पहले से ज्यादा मजबूत होगी. ऐपल ने इसमें ढेर सारे फीचर्स जोड़े हैं जिसके माध्यम से यूजर्स को अपनी फोटो कस्टम स्टीकर की तरह बना सकते हैं. कंपनी ने कीवर्ड पर भी काफी काम किया है. कीवर्ड की मदद से आईफोन पर टाइपिंग करना बेहद सरल हो जाएगा.

ऐपल ने iOS 17 में पर्सनलाइज्ड कॉलर पोस्टर का ऑप्शन जोड़ा है. इसकी मदद से लाइव वॉयस कॉल ट्रांसक्रिप्ट होगी. इसके अलावा फेसटाइम पर भी रिकॉर्ड मैसेज सेंड करने का ऑप्शन जोड़ा गया है. iOS 17 के साथ अब Siri को ऐक्टिवेट करने के लिए Hey Siri। नहीं बोलना होगा, सिर्फ Siri बोलने पर ही वॉयस ऐसिस्टेंट ऑन हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Apple WWDC 2023 इवेंट में iOS 17 की बताई खूबी

लोकेशन शेयरिंग फीचर्स के साथ कंपनी ने मैसेज ऐप को और बढ़िया कर दिया है जिससे यूजर्स को लोकेशन भेजने में दिक्कत महसूस ना हो. इसके साथ ही कंपनी ने अपने फैमिली मेंबर की सेफ्टी के लिए चेक इन फीचर भी जोड़ा है जिससे ये पता चल जाएगा कि हमारे परिवार के सदस्य डेस्टिनेशन पर पहुंच गए हैं या अभी नहीं पहुंच पाए हैं. इस तरह आप अपनी फॅमिली का ख्याल अच्छे से रखते हैं. ख़ास बात ये है कि ये सारी इन्फॉर्मेशन एन्क्रिप्टेड है.

आप अपने आईफोन को बेडसाइड क्लॉक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. iOS 17 के साथ आपको स्टैंड बाय फीचर मिल रहा है जिससे ये फीचर देखने में काफी दिलचस्प है और ये फोन को पूरी तरह से बेडसाइट क्लॉक में तब्दील कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: Apple WWDC 2023: जानें ऐपल के मेगा इवेंट में कौन से प्रोडक्ट हुए लॉन्च

Tags

Share this story