Asus Chromebook: स्टूडेंट्स के लिए आ गए बेहद सस्ते लैपटॉप, जानिए कीमत और फीचर्स

 
Asus Chromebook: स्टूडेंट्स के लिए आ गए  बेहद सस्ते लैपटॉप, जानिए कीमत और फीचर्स

ताइवान की दिग्गज टेक कंपनी Asus ने अपनी Chromebook लाइन-अप का विस्तार करते हुए भारत में अपने चार नए Chromebook लैपटॉप पेश कर दिए हैं. ये चारों मॉडल Chromebook Flip C214, C223, C423 और C523 हैं. ये लैपटॉप खासतौर से स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किए गए हैं जो महंगे लैपटॉप खरीदने में सक्षम नहीं हैं.

Asus ने इन लैपटॉप्स के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ साझेदारी की है. आपको बता दें कि Chromebook C423 और C523 ये दोनों ही लैपटॉप टच और नॉन-टच डिस्प्ले दोनों ही ऑप्शन के साथ आते है.

Asus Chromebook Flip C214 और C223 स्पेशिफिकेशन

Chromebook Flip C214 और C223 लैपटॉप 11.6 इंच की एलईडी डिस्प्ले जिसका रेज्योलूशन (1366×768) पिक्सल है और 16:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आते हैं. ये Chromebook इंटेल सेलेरॉन N4020 प्रोसेसर पर काम करते है C214 में 50whr की बैटरी दी गई है और C223 में 38whr की बैटरी दी गई है. ये सभी मॉडल 4GB LPDDR4 रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आते है. जबकि C223 लैपटॉप 32GB स्टोरेज के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now

Chromebook C423 और C523 स्पेशिफिकेशन

अगर बात करें Chromebook C423 की इसमें आपको 14 इंच का (1366×768) पिक्सल रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है वहीं C523 में 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है बाकी स्पेशिफिकेशन सभी मॉडल में समान दिए गए हैं जैसे- टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, ऑडियो जैक, 720p एचडी कैमरा और क्नेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है.

Asus Chromebook: स्टूडेंट्स के लिए आ गए  बेहद सस्ते लैपटॉप, जानिए कीमत और फीचर्स

Chromebook लैपटॉप की कीमत

अगर बात करें कीमत कि तो Chromebook C223 सबसे सस्ता मॉडल है. कंपनी ने इसकी कीमत 17,999 रूपये रखी है वहीं C423 नॉन-टच वेरिएंट की कीमत 19,999 रूपये है और इसके टच वेरिएंट की कीमत 23,999 रूपये रखी है. Chromebook C523 के नॉन-टच वेरिएंट की कीमत 20,999 रूपये रखी है और टच वेरिएंट की कीमत 24,999 रूपये है वहीं Chromebook Flip C214 की कीमत 23,999 रुपये रखी है.

Asus के नए Chromebook लैपटॉप 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें: Asus Zenbook 13 है फंक्शन लोडेड लैपटॉप, जानिए खास फीचर्स

Tags

Share this story