Asus ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip का लॉन्च कन्फर्म, इन धांसू फीचर्स के साथ करेंगे एंट्री

 
Asus ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip का लॉन्च कन्फर्म, इन धांसू फीचर्स के साथ करेंगे एंट्री

Asus जल्द ही अपनी ZenFone सीरीज का विस्तार करने वाली हैं और अपने दो नए स्मार्टफोन Asus ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली हैं. आपको बता दें कि ये दोनों ही स्मार्टफोन इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुके है लेकिन कोरोना के चलते इन स्मार्टफोन का लॉन्च आगे बढा दिया था. अब कंपनी ने बताया हैं कि इन दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा.

Asus इंडिया के बिजनेस हेड दिनेश शर्मा ने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी, कि Asus लॉजिस्टिक से जुड़े सभी पहलुओं का निरीक्षण कर रही हैं और कंपनी जल्द ही ZenFone 8 Series की लॉन्च डेट Announce करने वाली हैं.

Asus ZenFone 8 फीचर्स:

ZenFone 8 में 5.9 का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है यह स्मार्टफोन Android 11 आधारित ZenUI 8 पर कस्टम स्किन चलता हैं. ZenFone 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता हैं जो Sony IMX686 सेंसर से लैस है साथ ही 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं.

WhatsApp Group Join Now

ZenFone 8 में पावर के लिए Snapdragon 888 5G प्रोसेसर और Adreno 660 GPU दिया गया है फोन में 16GB की LPDDR5 रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है. स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई हैं जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं.

Asus ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip का लॉन्च कन्फर्म, इन धांसू फीचर्स के साथ करेंगे एंट्री
Image credits: Asus

ZenFone 8 Flip फीचर्स:

ZenFone 8 Flip में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है यह स्मार्टफोन Android 11 आधारित ZenUI 8 पर रन करता हैं. फोन में ट्रिपल रियर + फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है जो Sony IMX686 सेंसर से लैस हैं और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस दिया गया है साथ ही 8MP का टेलीफोटो लैंस दिया गया है. Asus ने इस स्मार्टफोन में Flip कैमरा मैकेनिज्म दिया हैं जिससे रियर कैमरा ही फ्रंट कैमरा का काम करता है.

ZenFone 8 Flip में Adreno 660 GPU के साथ Snapdragon 888 5G प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन 12GB की रैम और 256GB की स्टोरेज के साथ आता हैं फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई हैं जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं.

कंपनी ने अभी तक ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है और हो सकता है कि भारत में इनके मॉडल नेम भी अलग हो.

यह भी पढें: Upcoming Smartphone: ये 4 धांसू स्मार्टफोन इस हफ्ते होंगे भारत में लॉन्च, जानिए इनके फीचर्स और कीमत

Tags

Share this story