Air Conditioner खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, जानें आपके लिए क्या है बेहतर ऑप्शन
गर्मी बढ़ने के साथ कंपनियां कई लेटेस्ट फीचर के साथ एयर कंडिशनर बाजार में लॉन्च कर चुकी हैं। आजकल तो ऐसे Air Conditioner भी बाजार में मौजूद हैं, जो न सिर्फ वायरस को फिल्टर कर सकते हैं, बल्कि इनडोर पॉलुशन को भी कम करने का काम करते हैं।
Split AC या विंडो Window AC ?
विंडो एसी घरों की खिड़कियों में सेट किया जाता है, जबकि स्प्लिट एसी को घर के अंदर की दीवार पर इंस्टॉल करना होता है, इसका दूसरा हिस्सा बाहर में ओपन होता है।
आज मार्केट में तरह तरह के ऑप्शंस मौजूद हैं जिसमें Window AC, Split AC, Portable AC और Inverter AC के ऑप्शंस मौजूद हैं। चलिए जानते हैं कि आपके लिए कौन-सा ऑप्शन किफायती साबित होगा।
Window AC
विंडो एसी को घर की खिड़कियों के साथ फिट किया जाता है। मैन AC घर के अंदर और इसके कंप्रेसर को खिड़की से बाहर फिट किया जाता है, ताकि उससे निकलने वाली गर्मी और शोर कमरे से बाहर ही रहे। इसके अगले हिस्से में ठंडी हवा फेंकने का ब्लोअर लगा होता है।
यह AC ज्यादा कपैसिटी वाले नहीं होते, इसलिए एक सामान्य आकार के कमरे के लिए यह बेहतर होता है, लेकिन बड़े कमरों और ऑफिसों के लिए इसे बेहतर नहीं माना जाता है।
एडवांटेज और डिसएडवांटेज:
यह इंस्टॉलेशन में आसान होता है। अगर इसे किसी और विंडो में भी शिफ्ट करना है, तो यह आसानी से इम्पोर्ट किया जा सकता है। यह AC बजट फ्रेंडली माना जाता है मगर इस AC की सबसे बड़ी कमी यही है कि ज्यादा आवाज करता है और बिना विंडो वाले रूम में इसे नहीं लगाया जा सकता।
Split AC
Split AC आजकल काफी चलन में है। यह दो हिस्सों में डिवाइड होता है। इसका एक यूनीट यानी कंप्रेसर जो शोर के साथ गर्मी बाहर करता है, उसे घर के बाहर या छत पर इंस्टॉल किया जाता है, जबकि दूसरा हिस्सा घर के अंदर की दीवार पर लगाया जाता है। एयर फ्लो ज्यादा होने के कारण यह बड़े हॉल में भी बेहतर तरीके से काम करता है। दीवार पर टंगने के बाद यह स्टाइलिश भी नजर आता है, लेकिन कीमत के मामले में यह विंडो एसी से महंगा होता है। इसे घर में किसी भी सुविधाजनक जगह पर आसानी से लगाया जा सकता है।
एडवांटेज और डिसएडवांटेज:
यह एसी बहुत कम शोर करता है, इसलिए बेडरूम के लिए परफेक्ट होता है। इसका कंप्रेसर और कंडेंसर बाहर लगा होता है। इसे घर में कहीं भी इंस्टॉल किया जा सकता है, इसमें खिड़कियों की कोई जरूरत नहीं होती, स्टाइल के मामले में विंडो एसी से यह बेहतर होता है और कमरे को रैपिडली ठंडा करता है। हालांकि इसे एक बार लगाने के बाद फिर से कहीं शिफ्ट करना या रीलोकेट करना मुश्किल काम है और यह काफी महंगा भी पड़ता है।
Portable AC
आजकल मार्केट में पोर्टेबल एसी खूब चलते हैं। यह कूलर की तरह ही होता है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे सुविधा अनुसार एक कमरे से दूसरे कमरे तक कहीं भी शिफ्ट किया जा सकता है। इसमे इन्स्टालैशन का कोई झंझट नहीं रहता मगर इसकी कीमत विंडो और स्प्लिट दोनों से काफी अधिक होती है। छोटे फ्लैट्स और ऑफिस की कैबिन के इस तरह के एसी को लगाया जाता है। जो लोग रेंट पर रहते हैं और लगातार रूम चेंज करते रहते हैं, तो उनके लिए यह AC बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
एडवांटेज और डिसएडवांटेज:
इसे शिफ्ट करना या फिर एक जगह से दूसरी जगह ले जाना काफी आसान है। मगर भारत में इसके ज्यादा वेरिएंट उपलब्ध नहीं है और यह महंगा भी होता है।
Inverter AC
Inverter AC के नाम की वजह से अक्सर लोगों को लगता है कि यह AC इनवर्टर पर ही चलता होगा मगर ऐसा नहीं है। Inverter AC का मतलब होता है कि यह इनवर्टर टेक्नोलॉजी पर काम करता है। ट्रेडिशनल नॉन-इनवर्टर एसी में कंप्रेसर मोटर ऑन ऑफ होता रहता है, लेकिन इनवर्टर एसी में कंप्रेसर हमेशा ऑन होता है। इससे बिजली की खपत कम हो जाती है। बिजली की बचत के साथ-साथ यह एसी एक जैसे Temperature को मैनेज करता है।
एडवांटेज और डिसएडवांटेज:
नॉन-इनवर्टर एसी वेरिएंट के मुकाबले यह बिजली की कम खपत करता है। नई और बेहतर तकनीक की वजह से मेंटिनेंस में यह कुछ महंगे साबित हो सकते हैं। इनवर्टर एसी से बेहतर कूलिंग तभी संभव है, जब इंसुलेशन बेहतर हो और कमरे के एरिया के हिसाब से एसी हो। यह विंडो एसी के मुकाबले काफी महंगा होता है।
इन बातों का रखें ध्यान
साइज और कैपेसिटीः आपको अपनी जरूरत के मुताबिक AC खरीदना चाहिए जिसमें कुछ अहम बातों का ध्यान रखना है, एरिया के हिसाब से आपको अपने AC की कपैसिटी तय करनी है, मार्केट में आपको 0.5 टन कपैसिटी वेरिएंट से लेकर 3 टन तक कि हेवी कपैसिटी वाले वेरिएंट भी मिल जाएंगे।
ब्रांड: AC जैसी महंगी इलेक्ट्रॉनिक चीजों को खरीदते वक्त हमेशा बड़े और भरोसे ब्रांड पर ही ट्रस्ट करें, हालांकि यह आपकी जेब थोड़ी ढीली जरूर करवा सकता है मगर क्वालिटी के मामले में आपको बेस्ट फीचर भी उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: QR Code के जरिए करते हैं पेमेंट तो हो जाएं अलर्ट, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट