Best Air Cooler: हर साल गर्मियों में सबसे ज्यादा महंगा कूलर होता है क्योंकि उस समय एयर कूलर की डिमांड काफी बढ़ जाती है. इलेक्ट्रॉनिक आइटम की डिमांड जब भी बढ़ती है तो उसके रेट ऑटोमैटिक आसमान छूने लगते हैं. इसलिए अभी ऑफ़ सीजन जब गर्मी अभी शुरू भी नहीं हुई है ऐसे समय आप बेहतरीन कूलर को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. एयर कंडीशनर की कीमत काफी ज्यादा होती है और साधारण पंखा गर्मी को खत्म करने में करने में पूरी तरह सहायक नहीं होता है फिर ऐसे में एयर कूलर ही काम आता है. ये आपके बजट में भी आसानी से फिट हो जाएगा.
फ़रवरी का महीना बस कुछ ही दिनों का बाकी है. अगर इसी महीने आप ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन से सिम्फनी, क्रॉम्पटन और लाइफलॉन्ग के एयर कूलर खरीदते हैं तो आपको काफी राहत मिलेगी. नॉर्मल पंखे गर्म हवा फेंकते हैं लेकिन इससे आपको ठंडी हवा मिलेगी. इसे आप अपने घर और ऑफिस दोनों ही जगह इस्तेमाल कर सकते हैं.

Best Air Cooler की क्या है रेंज
Crompton Ozone 75L Desert Air Cooler: इस Cooler for Home को एवरलेस्ट पंप, ऑटो फिल, 4-वे एयर डिफ्लेक्शन और हाई डेंसिटी हनीकॉम्ब पैड के साथ पेश किया जाता है. इसकी कीमत 12,099 रूपए है. 75 लीटर की क्षमता वाले इस Crompton Air Cooler को अमेजन पर 10 हजार से भी ज्यादा लोगों ने रेट किया है. इसमें आपको 3-स्पीड कंट्रोल की सुविधा मिलती है.
Symphony Diet 12T Personal Tower Air Cooler: इस Tower Cooler में 12-लीटर की क्षमता वाला पानी का टैंक दिया गया है और अमेजन पर इसे 73 से भी ज्यादा यूजर्स ने रेट किया है. इसकी कीमत 7,249 रूपए है. यह Symphony Cooler भी अपने हनीकॉम्ब पैड, पावरफुल ब्लोअर और आई-प्योर टेक्नोलॉजी के साथ मिल रहा है.

Lifelong Regal Cool Air Cooler: यह हाई परफॉरमेंस पोर्टेबल एयर कूलर हनीकॉम्ब पैड्स और एयर स्पीड कंट्रोल के लिए 3-वे स्पीड सेटिंग्स के साथ आता है. इसकी कीमत 3,177 रूपए है. इसे वाटर लेवल इंडिकेटर, आइस चैंबर और मल्टी-वे एयर डिफ्लेक्शन के साथ पेश किया जाता है और यह पावरफुल एयर थ्रो के लिए जाना जाता है.
इसे भी पढ़ें: 40W Portable Speaker: एडवांस्ड डिजिटल सिग्नल प्रोसेसर के साथ आ गया पोर्टेबल स्पीकर, जानिए खूबी