Best LED Bulb: एलईडी लाइट के इस जमाने में अब लोग सौ वॉट बल्व ही भूल गए हैं, क्योंकि पहले तो उसकी रोशनी काफी कम होती है और दूसरा वह बिजली भी अधिक खींचता है. वहीं आज हम आपके लिए मॉर्डन लुक वाले ऐसे एलईडी बल्व लेकर आए हैं, जिन्हें जलता देखकर आपका दिल और मन दोनों ही प्रसन्न हो जाएगा. इन बल्वों की चमक इतनी जबरदस्त है कि उन्हें कमरे में लगाते ही सब कुछ जगमगा उठेगा तो चलिए जानते हैं इन बल्वों के बारे में…
1. CITRA LED Light Bulb
सिट्रा कंपनी की यह एलईडी लाइट 6 पॉवर वाट का है जो कि कॉम्पैक्ट और काफी किफायती है. इस एलईडी लाइट की रोशनी इतनी जबरदस्त है कि आपका कमरा चमक उठेगा. साथ ही यह बल्ब डिमेबल भी है. इसकी कीमत केवल 399 रुपए है, जो कि ग्लास मैटेरियल से बना है.
2. VRCT LED Edison Light
इस डिजाइनदार बल्व की खासियत है कि इसमें वार्म व्हाइट लाइट काफी ब्राइट है, जो कि 4W का है. इस बल्यव की कीमत 490 रुपए है. इस बल्ब को आप अपने घर पर आराम से लगा सकते हैं. इस बल्व की ब्राइटनेस काफी जबरदस्त है इसलिए देखने में ये काफी मॉर्डन लुक है.
3. Vintage LED Light Bulbs
कमरे में लगाने वाला ये बेहतरीन बल्व केवल आपको 224 रुपए में मिल रहा है. 4W पावर वाले इस बल्व में एनर्जी सेवर वाली ब्राइटनेस मिल रही है. यह बल्ब वार्म के साथ ही नेचुरल और व्हाइट कलर में भी मिल जाते हैं, इसलिए इसकी डिमांड भी अधिक रहती है.
ये भी पढ़ें: 50MP कैमरे के साथ इस दिन लॉन्च होगा शाओमी का ये फोन, जानिए खासियत