Best tower fan : नागपुरी कूलर से भी ज्यादा धाकड़ है ये tower fans, कई फीट तक देते है ठंडक का एहसास, जानें खरीदने लायक बेस्ट ऑप्शंस

 
Best tower fan : नागपुरी कूलर से भी ज्यादा धाकड़ है ये tower fans, कई फीट तक देते है ठंडक का एहसास, जानें खरीदने लायक बेस्ट ऑप्शंस
Best tower fan : नागपुरी कूलर के बारे हम सब में से ज़्यादातर लोगों ने ज़रूर सुना होगा. कई लोग इसे गर्मी से राहत पाने के लिए एसी और कूलर की तरह खरीदना पसंद करते है लेकिन ऐसे भी कई लोग है जो इसकी भारी कीमत के चलते इसे खरीद नहीं सकते. हालांकि सच तो यह भी है कि यह ज़रुरत से ज़्यादा महंगे नहीं होते हैं. इनके रिप्लेसमेंट के तौर कई तरह के कूलर मौजूद है जो विशेष प्रकार के होते हैं और इन्हें tower fan कहा जाता है. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको टॉप के tower fans के बारे में बताएंगे जिनके माध्यम से आपको गर्मी से काफी हद तक राहत भी मिलेगी और ऐसी ठंडक का एहसास होगा कि आप एसी-कूलर लेने का ख्याल तक भूल सकते हैं. ध्यान रहे कि ये नागपुरी कूलर से भी सस्ते दाम पर आते हैं. iBELL DELUXE Tower Fan iBELL जैसे शानदार ब्रांड का यह कूलर 25 फीट की दूरी तक हवा देता है. इसमें 4 वे एयर फ्लो सिस्टम है. इसकी कीमत 5,590 रुपये है लेकिन इसे अमेज़न पर 48 परसेंट डिस्काउंट के साथ 2,907 रुपये में ही खरीदा जा सकता है. यह बेहद ही पोर्टेबल है और इसका डिज़ाइन भी बेहद स्टाइलिश है. इसे आप जहां जाएं वहां ले जा सकते हैं. इसमें 3 स्पीड कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. इसके साथ 1 साल का वारंटी और 6 महीने की एडिशनल वारंटी भी दी जा रही है. RnB High Speed Tower Fan RnB का यह हाई स्पीड टावर फैन 30 फीट दूर तक हवा फेंकने की क्षमता रखती है. इसमें 2 वे एयर डिफ्लेक्शन भी दिया गया है. साथ ही 3 स्पीड फ्लो सिस्टम के साथ आता है. इसकी असली कीमत 4,500 रुपये है लेकिन कस्टमर्स इसे अमेज़न पर 38 परसेंट के डिस्काउंट के साथ 2,799 रुपये में खरीद सकते हैं. इसका मटेरियल एबीएस प्लास्टिक से बना हुआ है. आप किसी भी कमरे में बैठे हों यह टावर फैन आपको आसानी से हवा देगा. Blueberry's High Speed Tower Fan Blueberry कंपनी का यह स्पेशल कूलर 25 फीट तक हवा दे सकता है. इसमें 4 वे एयर फ्लो सिस्टम दिया गया है. इसकी असली 4,815 रुपये है लेकिन अमेज़न पर 40 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे 2,899 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. डिजाइन के मामले में ये काफी एलिगेंट लता है. यह भी हाइली पोर्टेबल है. इसे आप कहीं भी ले जाकर सेटअप कर सकते हैं. यह भी पढ़ें : Airtel ने 5G तकनीक के माध्यम से पेश इंसानियत की अनोखी पहल, 5G कनेक्टेड एम्बुलेंस ने इस तरह बचाई मरीज की जान

Tags

Share this story