Make cooler-AC from fan : इतने सस्ते और टिकाऊ जुगाड़ से बना सकते है पंखे को AC या कूलर, गर्मी से मिलेगी इंस्टेंट राहत

 
Make cooler-AC from fan : इतने सस्ते और टिकाऊ जुगाड़ से बना सकते है पंखे को AC या कूलर, गर्मी से मिलेगी इंस्टेंट राहत

Make cooler-AC from fan : इस गर्मी के मौसम हम सभी को बुरी तरह प्रभावित किया है. इन गर्मी के दिनों में ठंडी हवा नसीब हो जाए बस यही इच्छा हमारी रहती है. हर कोई अपने यहां AC तो कहाँ एक नार्मल कूलर तक नहीं लगा सकता है. ऐसे में एक सस्ते और टिकाऊ जुगाड़ से आप अपने पंखे को एसी और कूलर में तब्दील कर सकते हैं. ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि एक नार्मल पंखा केवल हलकी हवा दे सकता है जितना कि उसकी क्षमता है लेकिन लू और उमस के कारण वह भी फेल हो जाता है क्योंकि वह ठंडी की जगह गर्म हवा देने लगता है.

तो बात करें इस जुगाड़ की तो इसके लिए आप एक टेबल फैन भी ले सकते हैं या फिर एक फ्लोर स्टैंडिंग फैन का भी इस्तेमाल कर सकते है. आपको इसके लिए PVC या UPVC पाइप लेनी होगी.

तो आपको एक स्टैंड बनाना पड़ेगा और उसके लिए पाइप से लेग्स तैयार कर लेनी हैं. इन पाइप के पार्ट्स को आप इंस्टेंट ग्लू की मदद से चिपका कर आसानी से स्टैंड तैयार कर सकते हैं. लेकिन अगर आप एक स्ट्रांग स्टैंड बनाना चाहते हैं तो स्टील या फिर किसी और मटीरियल की पाइप का इस्तेमाल करना पड़ सकता है.

WhatsApp Group Join Now

अगले स्टेप में आपको 3 इंच के दो एल्बो लेने है और इसी साइज़ की एक पाइप लेनी है. इस पाइप के दोनों साइड आपको एल्बो लगाने पड़ेंगे और फिर इसे स्टैंड के ऊपर लगा देने हैं. अब आपको एक जाली लगानी है जिसके लिए आपको कूलर वाली घास की ज़रुरत होगी. इसके अलावा आपको वाटर कनेक्टर पाइप भी लगाना होगा. ध्यान रखें कि पानी का लीकेज न हो और पानी अच्छे से अंदर जा रहा हो.

अब थर्मोकोल से ऊपर की कवरिंग तैयार करनी होगी और वह भी फैन को अंदर चैम्बर में सेटअप करने के बाद. इसके बाद वायरिंग को सेट करें और आपने इस जुगाड़ वाले शानदार इलेक्ट्रिकल एप्लायंस को तैयार देखें.

यह भी पढ़ें : Realme Launch Event 2022 : सिर्फ Realme Pad Mini नहीं बल्कि Smart TV से लेकर Buds Q2 गैजेट्स भी होंगे इस डेट को इंडिया में लॉन्च, जानिए फुल डिटेल्स

Tags

Share this story