Best Water Kettle: बिना गैस के बनेगी गर्मागर्म चाय और कॉफ़ी, बहुत सस्ती मिल रही इलेक्ट्रिक केटल, जानें कीमत

 
Best Water Kettle: बिना गैस के बनेगी गर्मागर्म चाय और कॉफ़ी, बहुत सस्ती मिल रही इलेक्ट्रिक केटल, जानें कीमत

Best Water Kettle: सर्दियां आते ही चाय और कॉफी पीने की चाहत बढ़ जाती है. ऐसे में बार-बार गैस जलाकर चूल्हे में बनाना काफी दिक्कत करता है. अगर वाटर केटल हो घर या ऑफिस में तो ये काम काफी आसान हो जाता है. गैस स्टोव की तुलना में Electric Kettle की मदद से पानी उबालना, चाय, कॉफी बनाना ज्यादा आसान हो गया है. इसके इस्तेमाल से काफी हद तक समय की बचत होती है.

लेटेस्ट फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक केटल कई ब्रांड, अलग-अलग डिजाइन और कलर ऑप्शन के साथ अमेजन पर उपलब्ध हैं. सर्दी के मौसम में गर्म पानी, चाय, कॉफी आदि सहित गर्म पानी की जरूरत होती है. इसके साथ ही सर्दी की मौसम में कुछ न कुछ बनाने के लिए दिन भर पानी या दूध उबालते रहते हैं. ऐसे में बार-बार गैस का इस्तेमाल करना या किचन में जाने में दिक्कत होती है. आइये जानते हैं बेस्ट वाटर केटल कौन सी हैं.

WhatsApp Group Join Now

Best Water Kettle की रेंज में कौन सी है सबसे अच्छी

Prestige Electric Kettle PKOSS: इसकी खासियत है ऑटोमेटिक कटऑफ होना. स्टेनलस स्टील से बने 1500 वॉट वाले इस कैटल की कैपिसिटी1.5 लीटर है. ब्लैक कलर में अवेलेबल यह कैटल अमेजन पर 799 रूपए की कीमत पर मिल रहा है. इसकी पावर इंडिकेटर लाइट पानी उबालना शुरू होने पर ऑन होती है और उबलने के बाद ऑटोमेटिक बंद भी हो जाती है.

Best Water Kettle: बिना गैस के बनेगी गर्मागर्म चाय और कॉफ़ी, बहुत सस्ती मिल रही इलेक्ट्रिक केटल, जानें कीमत
Water Kettle

Milton Go Electro 2.0: ये स्टेनलेस स्टील इलेक्ट्रिक केटल सिल्वर कलर का है. 1500 वॉट वाले इस कैटल में पावर इंडिकेटर, ऑटो कट-ऑफ, डिटैचेबल 360 डिग्री कनेक्टर फैसलिटी दी गई है. इसकी खरीदारी अमेजन पर 1,219 रूपए कीमत पर मिलेगा. इस कैटल की मदद से आप किसी भी समय और कहीं भी अपनी कॉफी, गर्म चाय या दूध आदि तैयार कर सकते हैं.

Havells Aqua Plus 1.2 litre Double Wall Kettle: कंपनी की ये डबल वाल वाली केटल है जो 1.2 लीटर कैपेसिटी के साथ आती है. इसमें स्टेनलेस स्टील वाली बॉडी मिलती है. इसमें 1500 watt की इलेक्ट्रिसिटी का सपोर्ट मिलता है. यह ऑटो-शट ऑफ फंक्शन के साथ आती है जो बिजली बचाता है.

इसे भी पढ़ें: MIUI 14 Launch: शाओमी के फ्लैगशिप फोन में मिलेगा नया अपडेट, गजब के होंगे विजुअल चेंज, जानें खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story