YouTube Go को लेकर बड़ा अनाउंसमेंट, अगर आप भी करते हैं यूज, तो अभी देखिए डिटेल्स नहीं तो हो जाएगी मुसीबत

 
YouTube Go को लेकर बड़ा अनाउंसमेंट, अगर आप भी करते हैं यूज, तो अभी देखिए डिटेल्स नहीं तो हो जाएगी मुसीबत

अगर आप भी YouTube Go का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर बेशक आपके लिए ही है. दरहसल ऐसा माना जा रहा है कि YouTube Go इस साल अगस्त में बंद किया जा सकता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि YouTube ने हालही में सभी यूजर्स से YouTube चलाने कि ही सलाह दी है. इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल के अंत तक ये ऐप बंद किया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके साल 2016 में लॉन्च किया गया था.

ये है YouTube Go के बंद होने का कारण

2016 में इसे एक खास मकसद के चलते लॉन्च किया गया था. उस समय Google चाहता था कि लो-एंड डिवाइस लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप को बिना किसी रुकावट के इस्तेमाल कर सकें. यानि इंटरनेट पर कम होने पर भी कंटेन्ट को कंज़्यूम किया. इसका मतलब है कि बिना दर्ज मोड पर जाए और बिना कंटेन्ट क्रीऐट किए आप इसका इस्तेमाल कर सकते थे। यहाँ आप इसे बिना किसी कमेन्ट के इस्तेमाल कर सकते थे. इसे भारत जैसे बाजारों के लिए खासतौर पर पेश किया गया था कनेक्टिविटी ने एक चुनौती पैदा कर दी है.

WhatsApp Group Join Now
YouTube Go को लेकर बड़ा अनाउंसमेंट, अगर आप भी करते हैं यूज, तो अभी देखिए डिटेल्स नहीं तो हो जाएगी मुसीबत
Image Credit- Youtube

हालांकि अब जब कमेंट्स YouTube का एक अभिन्न अंग बन गए हैं तो प्लेटफ़ॉर्म को लगता है कि उपयोगकर्ताओं के लिए YouTube Go एडिशन को बंद करने का समय आ गया है. Android Go प्लेटफॉर्म इसलिए बनाया गया था क्योंकि जिन लोगों के पास 1GB या 2GB रैम वाला स्मार्टफोन हो वह इसका इस्तेमाल कर सके. सॉफ्टवेयर को हल्के ऐप चलाने के लिए भी ट्यून किया गया था जो आपके फोन पर ज्यादा जगह नहीं लेते हैं. लेकिन अब ज्यादातर लोगों के पास अच्छे स्मार्टफोन मौजूद हैं इसीलिए कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है.

यह भी देखें: Paytm से करें रिचार्ज और अभी पाएं 100 प्रतिशत कैसबैक, बस रिचार्च से पहले करें ये काम, अभी जानिए ट्रिक

Tags

Share this story