Reliance jio की तरफ से नए साल का बड़ा तोहफा, जानिया विस्तार से

Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की जिओ ने अपने नए नए आइडिया की वजह से धूम मचा रखी है ,एक बार फिर जिओ की तरफ से क्रिसमस पर शनिवार यानी 25 दिसंबर, 2021 को अपने उपभोक्ताओं के लिए तोहफा दिया गया| तोहफे में जियो उपभोक्ताओं के 2,545 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को एक नया, सीमित समय का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर HAPPY NEW YEAR OFFER मिला है।
मतलब 2545 रुपए वाले प्रीपेड प्लान पर पहले 336 दिनों की टॉक टाइम मिलती थी परंतु इस बार यह 29 दिन एक्स्ट्रा बढ़ा देने के बाद जो कि हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के रूप में दिया गया है 365 दिनों का टॉक टाइम मिलेगा।
साथ ही यह बता दें कि यह लिमिटेड ऑफर है, यह 2545 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल ,100 मैसेजेस प्रतिदिन के साथ-साथ1.5 GB प्रतिदिन डाटा उपलब्ध होता है। इतना ही नहीं यह ऑफर जियो की आधिकारिक वेबसाइट के साथ - साथ माई जियो ऐप (MyJio App) पर भी उपलब्ध है।
इन सभी ऑफर के लाभों के साथ ही साथ कंपनी के 2,545 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान यूजर्स को जियो टीवी (JioTV), जियो सिनेमा (JioCinema), जियो सिक्योरिटी (JioSecurity) और जियो क्लाउड (JioCloud) की मेंबरशिप भी प्रधान कर रहा है।
यह ऑफर लिमिटेड समय यानी नए साल के दूसरे दिन यानी 2 जनवरी 2022 तक ही उपलब्ध रहेगा। यह ऑफर जो पहले से जियो यूज कर रहे हैं या फिर नए उपभोक्ताओं के लिए भी यानी जो अभी खरीदने वाले हैं ,सभी के लिए यह ऑफर मान्य होगा।