Big Sale on Smartphones: मात्र 12,000 रुपये में घर ले आएं सैमसंग 5G मोबाइल, जानें कैसे
Big Sale on Smartphones: दिवाली पर हर जगह आपको SALE, SALE और सिर्फ SALE देखने को मिलती है. सेल में कई बार लोगों का फायदा भी हो जाता है. अगर ये सेल दिवाली के समय मिल जाए तो आपकी बल्ले-बल्ले हो सकती है.
भारत में 5जी नेटवर्क लॉन्च हो चुका है और कुछ टेलीकॉम कंपनियों ने सर्विस भी चालू कर दी है. इसलिए आपको 5जी स्मार्टफोन ही खरीदने चाहिए. Big Sale पर जाकर आप कुछ सर्च करते हैं तो सैमसंग का ये 5जी स्मार्टफोन आप मात्र 12 हजार रुपये में घर ला सकते हैं.
कैसा है Big Sale on Smartphones?
फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में Samsung Galaxy F23 5G पर लगभग 40 प्रतिशत का डिस्काउंट चल रहा है. इसका फायदा आपको जरूर उठाना चाहिए. इससे आपका समय और पैसा दोनों बच सकता है. अगर आप सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5जी मोबाइल खरीदते हैं तो फ्लिपकार्ट की सेल और बैंक के ऑफर से ये मोबाइल 12 हजार रुपये से भी कम का पड़ेगा.
सैमसंग की F-सीरीज मोबाइल की शुरुआत भारत में 22,999 रुपये से है. मगर सेल में इसे आप 13,399 रुपये में खरीद सकते हैं. 9,600 रुपये की छूट के अलावा आपको SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट छूट मिलेगा. बैंक ऑफर के साथ इस डिवाइस के लिए आपको मात्र 11,999 रुपये में मिल जाएगा.
इस जबरदस्त स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स?
इस मोबाइल में 4GB और 6GB रैम है जिसमें 128 जीबी रैम इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. इस मोबाइल में आपको एक्वा ब्लू, कॉपर ब्लश और फॉरेस्ट ग्रीन कलर मिलेंगे. Samsung Galaxy F23 5G 6.6 इंच का फुल एचडी वाला है. जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्टेड है. इसमें Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर लगा है. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप स्टोरेज को 1टीबी बढ़ा सकते हैं. इस मोबाइल में एंड्रॉयड 12 सॉफ्टवेयर इंस्टॉल है.
इसे भी पढ़ें: Jio 5G: दिवाली पर चुनिंदा जियो यूजर्स को मिलेगी 5जी सर्विस, अगर आपको चाहिए तो तुरंत करें ये काम