comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकBlue Tick Twitter: ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च, अब देनी होगी मंथली फीस! जानें क्या है एलन का प्लान

Blue Tick Twitter: ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च, अब देनी होगी मंथली फीस! जानें क्या है एलन का प्लान

Published Date:

Blue Tick Twitter: ट्विटर ने भारत में भी ब्लू सर्विस लॉन्च कर दी है. अब ट्विटर यूजर्स को ब्लू टिक समेत कुछ सेवाओं के लिए हर महीने कुछ चार्ज देना होगा. इसके लिए एंड्रॉयड और IOS वाले मोबाइल यूजर्स को अब हर महीने 900 रुपये का चार्ज चुकाना होगा. वेब यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन 650 रुपए में मिलेगा. अगर वेब यूजर सालाना सब्सक्रिप्शन लेता है तो उसे डिस्काउंट मिलेगा. 7,800 की जगह 6,800 रुपए चुकाने होंगे. एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान मोबाइल यूजर्स के लिए नहीं है. ट्विटर ने ये भी बताया कि बिजनेसेज के ऑफिशियल लेबल को गोल्ड चेकमार्क से बदला जाएगा. वहीं, सरकारी और मल्टीलेटरल अकाउंट के लिए ग्रे चेकमार्क होगा.

ट्विटर की पेड ब्लू टिक सर्विस Twitter Blue के लिए सब्सक्राइब करने के लिए आपको बाएं कॉलम में दिखने वाले Twitter Blue पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा. इसके बाद यूजर्स को अपने लिए एक प्लान चुनकर पेमेंट ऑप्शन डालना होगा. ट्विटर ब्लू का सालाना ऑफर केवल वेबसाइट यूजर्स के लिए है.

twitter blue tick
twitter blue tick

Blue Tick Twitter में क्या मिलेगा?

इसमें सामान्य यूजर्स से 50% कम ऐड दिखेंगे और नए फीचर्स में भी प्रायोरिटी मिलेगी. ब्लू सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को ट्वीट एडिट करने, लंबे और 1080p यानी HD क्वालिटी में वीडियो अपलोड करने, रीडर मोड और एक ब्लू चेकमार्क मिलेगा. इसके अलावा, रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रायोरिटी मिलेगी.

सब्सक्राइबर अपना हैंडल, डिस्प्ले नाम या प्रोफाइल फोटो भी बदल सकेंगे, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं, तो उनके अकाउंट का फिर से रिव्यू होने तक अस्थायी रूप से ब्लू चेकमार्क हट जाएगा. एलन मस्क ने ट्विट किया, ‘हम कुछ महीनों में सभी लीगेसी ब्लू चेक हटा देंगे. जिस तरीके से ये ब्लू चेक दिए गए थे वो गलत था.’

twitter verify
twitter verify

कहां-कहां ये सर्विस हो चुकी लॉन्च?

ट्विटर ने पिछले दिनों अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की थी. इन देशों में ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज यूजर्स के लिए 8 डॉलर प्रति महीने है. सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर 84 डॉलर खर्च करने होंगे.

एलन मस्क ने चेकमार्क के लिए क्या रखा है क्राइटेरिया?

सबसे पहले आपके अकाउंट में एक डिस्प्ले नेम और प्रोफाइल फोटो होनी चाहिए. ब्लू सर्विस के लिए अकाउंट पिछले 30 दिनों में एक्टिव होना चाहिए. अकाउंट 90 दिनों से ज्यादा पुराना और कंफर्म्ड फोन नंबर होना चाहिए. प्रोफाइल फोटो, डिस्प्ले नेम में कोई हालिया परिवर्तन नहीं होना चाहिए.

अकाउंट का मिसलीडिंग होने का कोई संकेत नहीं होना चाहिए. अकाउंट के स्पैम में शामिल होने का कोई संकेत नहीं होना चाहिए. अगर क्राइटेरिया पूरा होता है तभी ब्लू टिक मिलेगा. ट्विटर उन अकाउंट से चेकमार्क हटा भी सकता है जो ट्विटर नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे.

क्यों एलन मस्क ने पेड सर्विस की लॉन्च?

एलन मस्क के ट्विटर खरीदने से पहले ही ट्विटर पर भारी कर्ज था. मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है. कंपनी को रोजाना 32 करोड़ का नुकसान हो रहा है. एलन मस्क इस कर्ज और नुकसान को जल्द से जल्द रिकवर करना चाहते हैं. वो नए मॉडल से रेवेन्यू बढ़ाना चाहते हैं. इस वजह से ये पेड सर्विस शुरू की है.

इसे भी पढ़ें: Solar Energy: गर्मियों में लाइट गुल होने पर भी आती रहेगी बिजली! घर ले आएं सोलर जनरेटर, जानें कीमत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने...

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...