Bluetooth Speakers: 6 हजार रुपए से कम कीमत में मिलते हैं ये बेहतरीन ब्लूटूथ स्पीकर्स, पार्टी में लग जाएंगे चार चांद

Bluetooth Speakers: मार्केट में आज कई सारे ब्लूटूथ स्पीकर्स उपलब्ध हैं जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही शानदार ब्लूटूथ स्पीकर्स (Bluetooth Speakers) के बारे में जो आपके बजट में भी फिट बैठते हैं और आपके घर की पार्टी में भी चार चांद लगाने में सक्षम हैं. इन स्पीकर्स की खास बात ये है कि ये आसानी से कहीं भी ले जाए जा सकते हैं. इन्हें आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से भी आसानी से खरीद सकते हैं.
Bluetooth Speakers pTron Fusion Party 40W
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है पी ट्रॉन फ्यूशन का जो 40 वॉट बिजली पर दमदार साउंड क्वालिटी देने में सक्षम है. इसकी कीमत महज 1699 रुपए रखी गई है. इसके साथ ही इसमें 4 इंच के 2 डायनेमिक स्पीकर्स प्रदान कराए गए हैं. इसके अलावा इसमें 6.5mm वायर्ड कैराओके माइक्रोफोन उपलब्ध कराया गया है. कंपनी के मुताबिक इस ब्लूटूथ स्पीकर का प्लेटाइम करीब 6 घंटे तक का है. इसमें रिमोट कंट्रोल भी प्रदान कराया गया है. कंपनी इस स्पीकर पर 1 साल की वारंटी भी प्रदान कर रही है.
Endefo Entunz Jazz
इसके बाद इस ब्लूटूथ स्पीकर में भी आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिल जाती है. इस स्पीकर की कीमत मात्र 2,844 रुपए रखी गई है. इसके साथ ही इसमें LED डिस्प्ले के साथ RGB लाइट्स भी उपलब्ध कराई गई हैं. इस स्पीकर में रिमोट कंट्रोल और मैजिक वॉइस सपोर्ट भी दिया गया है. इतना ही नहीं इस स्पीकर में मल्टीपल कनेक्टिविटी के भी ऑप्शन दिए गए हैं. कंपनी इस स्पीकर पर भी 1 साल की वारंटी प्रदान करा रही है.
Zebronics Zeb-Space Deck PRO
जेबरोनिक्स का ये शानदार स्पीकर मार्केट में काफी पसंद किया जाता है. इस स्पीकर की कीमत महज 4,499 रुपए रखी गई है. कंपनी इस स्पीकर पर 6 महीने की वारंटी भी प्रदान कर रही है. इसमें 40W स्पीकर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें LED डिस्प्ले समेत RGB लाइट्स भी प्रदान कराई गई हैं. इसमें रिमोट कंट्रोल भी शामिल है.
Blaupunkt Atomik BB50
इस बेहतरीन ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत कंपनी ने मात्र 5,802 रुपए रखी है. कंपनी इस स्पीकर पर आपको 1 साल की वारंटी भी उपलब्ध करा रही है. इसके अलावा यह एक वायरलेस ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर माना जाता है. इतना ही नहीं इसमें कैराओके बास भी उपलब्ध कराया गया है. साथ ही इसमें आपको TurboVolt चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. इसमें आपको RGB लाइट्स भी देखने को मिल जाती हैं. इन स्पीकर्स को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से आसानी से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Infinix Zero 30 5G AMOLED डिस्प्ले के साथ तहलका मचाएगा ये नया स्मार्टफोन, मिलेंगी कई खूबियां