Infinix Zero 30 5G: AMOLED डिस्प्ले के साथ तहलका मचाएगा ये नया स्मार्टफोन, मिलेंगी कई खूबियां
Infinix Zero 30 5G: मार्केट में स्मार्टफोन्स का काफी क्रेज देखा जा रहा है. ऐसे में इनफिनिक्स (Infinix) भी इस महीने के अंत में अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन Infinix Zero 30 5G को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कंपनी अमोलेड डिस्प्ले प्रदान कराएगी. इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को कंपनी लैवेंडर और गोल्ड कलर वेरिएंट में बाजार में उतार सकती है. इसके अलावा इसमें 60 डिग्री राउंडेड 10-बिट AMOLED डिस्प्ले भी देखने को मिल जाएगी. माना जा रहा है कि इसमें शानदार कैमरा सेटअप भी दिया जाएगा.
Infinix Zero 30 5G Specifications
आपको बता दें कि कंपनी के इस आगामी स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें प्राइमरी रियर सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट भी मिलेगा. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में 12GB रैम दिया जाएगा. इसके साथ ही इसमें 9GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट भी देखने को मिलेगा. स्टोरेज की बात करें तो कंपनी इसमें 256GB इनबिल्ट स्टोरेज देने का प्लान बना चुकी है. इसके अलावा इसे IP53 रेटिंग के साथ आएगा जिसका मतलब है कि ये धूल और पानी से खराब नहीं होगा.
Infinix Zero 30 5G Display
जानकारी के अनुसार इस आगामी स्मार्टफोन के फ्रंट और रियर दोनों पैनलों में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा. इसके साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 20 हजार रुपए तक कि कीमत में बाजार में उतार सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी का ये नया स्मार्टफोन विवो (Vivo) और रियलमी (Realme) जैसे स्मार्टफोन्स को सीधी टक्कर दे सकता है.
यह भी पढ़ें: Tecno Camon 20 फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ बेहतरीन हैं फीचर्स, जानें इस नए स्मार्टफोन की क्या है कीमत