boAt ने लॉन्च किए नए वायरलेस ईयरफोन, 10 मिनट चार्ज में चलेंगे 20 घंटे तक, जानिए कीमत

 
boAt ने लॉन्च किए नए वायरलेस ईयरफोन, 10 मिनट चार्ज में चलेंगे 20 घंटे तक, जानिए कीमत

प्रसिद्ध ऑडियो ब्रांड boAt ने अपने नेकबैन्ड ईयरफोन रेंज का विस्तार करते हुए अपना नया वायरलेस ईयरफोन Rockerz 330 Pro लॉन्च कर दिया है कंपनी का कहना है कि इसमें 60 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा. साथ ही कंपनी ने कहा है कि ये नेकबैन्ड ईयरफोन 10 मिनट चार्ज करने पर 20 घंटे तक चलेंगे. नए boAt Rockerz 330 Pro की कीमत 1,499 रूपये रखी गई है और ये बिक्री के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

boAt Rockerz 330 Pro के फीचर्स की बात करें तो, इस नेकबैन्ड ईयरफोन में कंपनी सिग्नेचर साउंड सुनने को मिलेगा. लंबे सफर के लिए ये ईयरफोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं क्योंकि कंपनी का दावा है कि Rockerz 330 Pro ईयरफोन 60 घंटे का बैटरी बैकअप देते हैं. इस नेकबैन्ड ईयरफोन में डुअल पेयरिंग, बेहतर कनेक्टिविटी रेंज, हाई पावर एफिशिएंसी और फास्ट पेयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. boAt के इस नेकबैन्ड ईयरफोन में ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट भी मिलता है.

WhatsApp Group Join Now

Rockerz 330 Pro ईयरफोन 10mm बङे ड्राइवर्स के साथ आते हैं जो पावरफुल बास और क्रिस्टल क्लियर साउंड देते हैं. ये नेकबैन्ड ईयरफोन IPX5 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आते हैं. Rockerz 330 Pro पांच कलर ऑप्शन- नेवी ब्लू, एक्टिव ब्लैक, रेजिंग रेड, टील ग्रीन और ब्लेजिंग येलो में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस नेकबैन्ड ईयरफोन के जरिए सिर्फ एक टैप के जरिए अपने फोन का वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट एक्सेस कर सकते हैं.

boAt का कहना है कि Rockerz 330 Pro में ASAP चार्जिंग का फीचर दिया गया है जो 10 मिनट के चार्ज पर 20 घंटे का बैकअप देता है. इस नेकबैन्ड ईयरफोन में मल्टी फंक्शन बटन भी दिया गया है जिसकी मदद से किसी भी सॉन्ग को प्ले और पॉज भी कर सकते हैं.

यह भी पढें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy A03 Core स्मार्टफोन, कीमत है 8 हजार रुपये से भी कम, जानिए खासियत

Tags

Share this story