Solar Cooler: इस कूलर को तुरंत घर लाएं और बिना बिजली बिल के खूब ठंडी हवा खाएं, देखें पूरी डिटेल

 
Solar Cooler: इस कूलर को तुरंत घर लाएं और बिना बिजली बिल के खूब ठंडी हवा खाएं, देखें पूरी डिटेल

Solar Power Cooler : आजकल हम देख रहे हैं कि जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है बिजली की उपलब्धता भी कम होती जा रही है.पूरे देश में बिजली का संकट बढ़ता ही जा रहा है. जिसके कारण आपको गर्मी से भी परेशान होना पड़ता है. लेकिन अब आप परेशान ना हों हम आपके लिए ऐसे कूलर के बारे में बताने वाले हैं जो लाइट जाने के बाद भी चलेगा और आपको गर्मी नहीं लगने देगा.
तो चलिए आपको बताते हैं इस solar power cooler के बारे में

बाजार में कई तरह के सोलर कूलर उपलब्ध हैं. इनमें प्लास्टिक से लेकर लोहे की बॉडी तक के कूलर शामिल हैं. यह सोलर कूलर (solar power cooler) सोलर प्लेट से चलते हैं और इनको चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है. इन सोलर कूलर (solar power cooler) में पावरफुल सोलर प्लेट्स का इस्तेमाल किया गया है. इससे यह भीषण गर्मी में भी ज्यादा से ज्यादा ठंडी हवा दे सकते हैं. यह कूलर ड्यूल मोड में आते हैं, यानी धूप न होने पर आप इनको सोलर के जगह बिजली के जरिए भी चला सकते हैं. इन सोलर कूलर (solar power cooler) के इस्तेमाल से आपकी बिजली खर्च नहीं होगी जिससे बिल का बिल नियंत्रित रहेगा.

WhatsApp Group Join Now
Solar Cooler: इस कूलर को तुरंत घर लाएं और बिना बिजली बिल के खूब ठंडी हवा खाएं, देखें पूरी डिटेल
credit : iStock

ऑनलाइन भी कर सकते हैं खरीदारी देश में सोलर कूलर (solar power cooler) की खरीदारी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से की जा सकती है। आप यह सोलर कूलर (solar power cooler) अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट से भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा यह आपके नजदीकी बाजार में भी उपलब्ध हैं. सोलर कूलर (solar power cooler) की कीमत 3500 रुपये से शुरू होकर 18,500 रुपये तक होती है. कीमत कूलर के साइज (solar power cooler) और सोलर प्लेट की पावर पर निर्भर करती है.

बाद में सोलर प्लेट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं सोलर कूलर (solar power cooler) की जरूरत खत्म होने के बाद लोग अपने छोटे मोटे कामों में बिजली के लिए इन सोलर प्लेट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इस प्रकार सोलर कूलर (solar power cooler) के साथ मिलने वाली सोलर प्लेट का इस्तेमाल पूरे साल होता रहेगा.
और आपको कोई बिल भी नहीं देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : Best Solar Fans : गर्मी के मौसम में नार्मल फैन की जगह यूज करें सोलर फैन, होगी बिजली की बचत साथ में मिलेगा ठंडक का एहसास

Tags

Share this story